सूर्य नारायण हांसदा ने पार्टी महासचिव व केंद्रीय अध्यक्ष को दी जानकारी
आर्थिक नाकेबंदी से दूर रहने का लगाया है कथित आरोप
गोड्डा : झारखंड विकास मोरचा के बोरियो क्षेत्र के नेता सह गत चुनाव में प्रत्याशी रहे सूर्यनारायण हांसदा ने महगामा में नवनियुक्त एसडीपीओ समीर कुमार सवैया पर कथित धमकी का आरोप लगाया है. आरोप में श्री हांसदा ने बताया है कि एसडीपीओ मंगलवार को अपने कार्यालय में बुलाकर उनसे 11-12 जून को होने वाले आर्थिक नाकेबंदी से दूर रहने को कहा है. बताया कि पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि यदि बात नहीं मानी तो राजनीतिक कॅरियर खराब कर देंगे. श्री हांसदा ने कहा कि इस दौरान उनकी मां नीलमनी मुर्मू भी साथ थी. मामले की जानकारी पार्टी के प्रधान महासचिव प्रदीप यादव एवं केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भी दी है.