11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधा दर्जन मामलों में सफलता नहीं

पथरगामा व्यवसायी से छिनतई का मामला . एक गिरफ्तार, पूछताछ जारी छिनतई की बढ़ रही घटनाओं से व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस की सुस्ती का फायदा उठाकर उचक्के वारदातों को अंजाम देकर खुली चुनौती पेश कर रहे हैं. पथरगामा : जिले में बढ़ रहे चोरी व छिनतई की घटनाओं से जिलेवासी दहशत […]

पथरगामा व्यवसायी से छिनतई का मामला . एक गिरफ्तार, पूछताछ जारी

छिनतई की बढ़ रही घटनाओं से व्यवसायियों में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस की सुस्ती का फायदा उठाकर उचक्के वारदातों को अंजाम देकर खुली चुनौती पेश कर रहे हैं.
पथरगामा : जिले में बढ़ रहे चोरी व छिनतई की घटनाओं से जिलेवासी दहशत में है. पुलिस को तकरीबन आधा दर्जन मामलों में सफलता नहीं मिल पायी है. रविवार को राजाभीट्ठा थाना क्षेत्र में पथरगामा किराना व्यवसायी बंटी भगत से दिन दहाड़े पिस्तौल की नोक पर 50 हजार रुपये की छिनतइ मामले में पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपित कसविल्ला निवासी मो हाफिज को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी विजय उरांव ने बताया कि मामले में कई गांवों छापेमारी छापेमारी की गयी.
पथरगामा , गोड्डा मुफस्सिल व राजाभीट्ठा की पुलिस द्वारा संयुक्त छापेमारी की. हालांकि अब तक पूछताछ में मामले का उद‍्भेदन नहीं हो पाया है. थाना प्रभारी विजय उरावं ने बताया कि शक के आधार पर मो. हाफिज से पूछताछ की जा रही है. जिले में करीब छह माह के दौरान छिनतई की आधा दर्जन मामलों में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. इसमें पथरगामा थाना क्षेत्र के ही रजौन मोड़ के पास कमलडीहा गांव के व्यवसायी से 80 हजार की छिनतई, पथरगामा के ही किराना व्यवसायी मन भगत के साथ गत माह पिस्तौल की नोक पर 60 हजार रुपये की लूट के बाद रविवार की घटना ने क्षेत्र के लोगों को दहशत में डाल दिया है.
पुलिस को नहीं मिली सफलता, दहशत में लोग
छिनतइ व लूट मामले में पुलिस को खास सफलता नहीं मिलने के कारण लोगों में दहशत का माहौल है. गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भागलपुर-गोड्डा मुख्य मार्ग के सिकटिया के पास फरवरी माह में अनाज व्यवसायी से पांच लाख रुपये की छिनतई हुई थी. शहर के ब्लाक के पास सेवानिवृत्त दारोगा से 50 हजार रुपये डिक्की तोड़ उचक्कों ने उड़ा लिया था.वहीं बिजली ऑफिस के पास सेवानिवृत शिक्षक से 50 हजार रुपये निकाला था. महगामा थाना क्षेत्र में डिक्की तोड़ कर एक लाख रुपये की छिनतई मामले में अब तक पुलिस गिरोह के सदस्य तक नहीं पहुंच पायी है.
चोर-उचक्कों के हौसले बुलंद
नये थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करने के साथ ही नगर थाना क्षेत्र में अब तक चोरी की पांच से छह घटनाओं ने हो चुकी है. पुलिस की सुस्ती से चोर उचक्कों का हौसला बुलंद है. थाना क्षेत्र के वीआइपी काॅलोनी मे शनिवार की रात लाखों की चोरी के मामले के पूर्व सरकंडा के पास कुसुम बोरवेल के आवास से लाखों की राशि अज्ञात चोरों ने उड़ाया था. वहीं बाबूपाड़ा मुहल्ले में उमेश मिश्रा के मकान में अज्ञात चोर द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया था. गुलजार बाग मुहल्ले में भी चोर ने चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें