गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमनी पहाड़पुर गांव में शुक्रवार को शराबियों को समझाना दो युवकों को महंगा पड़ गया है. शराबियों ने दोनों युवकों का मारपीट कर घायल कर दिया. इस मामले को लेकर युवकों ने थाना में आवेदन दिया है. जमनी पहाड़पुर गांव में शराब पीकर पुरन मिर्धा व एतवारी मिर्धा आपस में झगड़ रहे थे. इस दौरान दोनों शराबी गांव के सहदेव दास के छोटे पुत्र नितेश दास से उलझ गया. मामले को बिगड़ता देख नितेश का भाई मुन्ना दास भी वहां पहुंचा.
उव दोनों शराबी को समझाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन दोनों ने कुछ नहीं सुनी और पूरण दाेनों के साथ मारपीट करने लगा. उसने दोनों युवक को नोच कर जख्मी कर दिया गया. इस मामले को युवक अपने माता-पिता के साथ थाना पहुंचा और घटना की जानकारी दी. साथ ही कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया है. इधर, थाना के सहायक अवर निरीक्षक सी यादव ने बताया कि युवक का फर्द बयान लिया गया है. उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.