मेहरमा : इटहरी पंचायत के इटहरी गांव की भूमिहीन परिवार की महिलाओं ने सीओ को आवेदन देकर जमीन की मापी करा कर बसाने की मांग की है. महिलाओं ने आवेदन में उल्लेख किया है कि वर्ष 2013 में सरकार की ओर से भूमिहीन छह परिवारों को तीन तीन डिसमिल जमीन मुहैया करायी गयी थी.
यह जमीन इटहरी गांव के दाग नंबर-173 व खाता संख्या- 87 में है. फिलहाल उक्त जमीन के बगल में तालाब निर्माण कराया जा रहा है. तालाब की मिट्टी को भूमिहीन को आवंटित जमीन पर संवेदक द्वारा फेंका जा रहा है. महिलाओं ने सरकारी अमीन से जमीन की मापी करा कर सीओ से बसाने की मांग की है. इधर, सीओ राजीव कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. अमीन से जमीन की मापी कर परिवारों को बसाया जायेगा.