आरइओ की 94 किमी सड़क पीडब्लूडी को हैंड ओवर
Advertisement
90 किमी पीडब्ल्यूडी सड़क एनएच-133 में शामिल
आरइओ की 94 किमी सड़क पीडब्लूडी को हैंड ओवर विभाग को आरइओ में काम कराने में हो रही है परेशानी आरइओ सड़क को पीडब्लूडी में शामिल करने के बाद विभाग को जमीन अधिग्रहण की समस्या गोड्डा : जिला के पथ निर्माण विभाग की 94 सड़क को एनएच 133 में शामिल कर लिया गया है. जबकि […]
विभाग को आरइओ में काम कराने में हो रही है परेशानी
आरइओ सड़क को पीडब्लूडी में शामिल करने के बाद विभाग को जमीन अधिग्रहण की समस्या
गोड्डा : जिला के पथ निर्माण विभाग की 94 सड़क को एनएच 133 में शामिल कर लिया गया है. जबकि करीब 90 ऐसी आरइओ की सड़क है जिसे पथ निर्माण विभाग के जिम्मे कर दिया गया है. एनएच में जाने वाली मुख्य सड़क जो पीरपैंती-मेहरमा से सीधे गोड्डा की ओर आने वाली है. पीडब्लूडी विभाग से एनएच में गयी सड़कों में गोड्डा-महगामा- पोड़ैयाहाट मुख्य पथ है. जबकि आरइओ से तब्दील सड़कों में मिर्जाचौकी, बोआरीजोर, सिमरा, घोरीचक, डोय से जीयाजोरी वाया बेलबड्डा पथ, मोहनपुर से खैराटीकर व नायानगर से हनवारा पथ शामिल है.
परेशान है पथ निर्माण विभाग आरइओ की सड़क से : आरइओ की सड़कें पथ निर्माण विभाग के लिए परेशानी का सबब बन गया है. विभाग की ओर से सर्वाधिक परेशानी जमीन के अधिग्रहण को लेकर है. विभाग द्वारा संचालित कार्य में कई व्यवधान आ रहे है. लोगों के बीच इस बात को लेकर एक अफवाह की तरह बात फैलायी जा रही है कि विभाग सड़क निर्माण कराने के बाद संबंधित जमीन का मुआवजा नहीं देगी.
कारण कि आरइओ सड़क की चौड़ाई अमूमन काफी कम होती है. पीडब्लूडी विभाग को जाने के बाद ऐसी सड़कों के पूर्व की चौड़ाई को विस्तारीकरण के कारण रैयतों की जमीन जा रही है. इसको लेकर विभाग की ओर से अधिग्रहित जमीन के बदले राशि को भी मंत्रालय में स्वीकृति के लिए भेजी गयी है. विभाग की ओर से पूरा आंकलन किया गया है कि लोगों की जमीन के बदले राशि उपलब्ध कराये. बावजूद क्षेत्र में सड़क बनाना विभाग के लिए चुनौती बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement