दुर्घटना. महगामा थाना क्षेत्र के दियाजोरी चौक के पास हुई घटना
Advertisement
ट्रक व आॅटो की भिड़ंत में 10 घायल
दुर्घटना. महगामा थाना क्षेत्र के दियाजोरी चौक के पास हुई घटना महगामा : महगामा थाना क्षेत्र के दियाजोरी चौक पर गुरुवार शाम ट्रक व आॅटो में टक्कर हो गयी. इस घटना में आॅटो में सवार 10 लोग घायल हो गये. गंभीर चार लोगों को भागलपुर रेफर कर दिया गया है. सवारी लेकर आॅटो महगामा से […]
महगामा : महगामा थाना क्षेत्र के दियाजोरी चौक पर गुरुवार शाम ट्रक व आॅटो में टक्कर हो गयी. इस घटना में आॅटो में सवार 10 लोग घायल हो गये. गंभीर चार लोगों को भागलपुर रेफर कर दिया गया है. सवारी लेकर आॅटो महगामा से मेहरमा की ओर जा रही थी. छररी लेकर ट्रक संख्या बीआर 05 जी 2857 ललमटिया की ओर से आ रहा था. ट्रक का चालक नशे में था. इसी दौरान ट्रक ने दियाजाेरी के पास आॅटो को धक्का मार दिया. टक्कर जारदार था.
इस कारण ऑटो पलट गयी और चालक सहित कुल नौ यात्री घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को महगामा रेफरल अस्पताल में भरती कराया. चिकित्सक डाॅ जेपी भगत ने घायलों का प्राथमिकी उपचार किया. घायल में मेहरमा के चंदन भगत, नवजीत कुमार झा, वसीम अहमद, सतली देवी, नीला देवी, रानी कुमारी, अनिल पंडित, तेरूराम सोरेन, बसंती किस्कू, मरांगमय मुर्मू आदि है.
चार घायल गंभीर, रेफर ट्रक चालक गिरफ्तार
ट्रक चालक गिरफ्तार
घटना के बाद ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चालक बिहार के मोतिहारी जिले का निवासी है. पुलिस ने ट्रक का नंबर बीआर 05 जी 2857 को जब्त कर लिया है.
महगामा में हाइवा घर में घुसा
महगामा म् महगामा दिग्घी मार्ग पर गुरुवार को नयानगर के पास हाइवा एक घर में घुस गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हाइवा काफी तेज रफ्तार में थी. चालक का नियंत्रण हट गया और घर में घुस गया. इस घटना में कई लोग बाल-बाल बच गये. बता दें कि महगामा दिग्घी मार्ग पर दो दिनों में तीन हाइवा पलटने की घटना हुई है. लोगों ने कहा कि हाइवा की गति पर लगाम लगाने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement