21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को भेंजें स्कूल, नशा से दूर रहने का लें संकल्प

मनोहरपुर.डोमलोई में जेष्ठ जतरा महोत्सव में विधायक जोबा माझी ने कहा मनोहरपुर : अपनी परंपरा व संस्कृति को बचायें. इसे अपनी भावी पीढ़ी के लिए सहेज कर रखना हमारा मौलिक व नैतिक कर्त्तव्य है. अपनी संस्कृति को बचाते हुए समाज के विकास में सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. उक्त बातें विधायक जोबा मांझी […]

मनोहरपुर.डोमलोई में जेष्ठ जतरा महोत्सव में विधायक जोबा माझी ने कहा

मनोहरपुर : अपनी परंपरा व संस्कृति को बचायें. इसे अपनी भावी पीढ़ी के लिए सहेज कर रखना हमारा मौलिक व नैतिक कर्त्तव्य है. अपनी संस्कृति को बचाते हुए समाज के विकास में सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. उक्त बातें विधायक जोबा मांझी ने कही. वे मंगलवार को उरांव समाज सेवी समिति बराह पड़हा डोमलोई के तत्वावधान में आयोजित जेष्ठ जतरा (मेला) महोत्सव को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी.
श्रीमती मांझी ने कहा कि शिक्षा के बिना विकास की कल्पना बेमानी है. उन्होंने समाज के लोगों को बच्चों को स्कूल भेजने,नशापान से दूर रहने की अपील की. महोत्सव को जिप सदस्य रणजीत यादव ने भी संबोधित किया. मौके पर श्रीमती मांझी ने नृत्य प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेताओं को पुरस्कृत किया. महोत्सव में दोपहर से देर शाम तक पारंपरिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन समिति के कोषाध्यक्ष भीमसेन तिग्गा ने किया.
कार्यक्रम के सफल बनाने में पड़हा सचिव रामचंद्र कच्छप,पड़हा राजा बसुदेव लकड़ा, नरेन खलको,मंगरा कच्छप, डेविड केरकेट्टा,जगदेव तिर्की, सिनवा तिर्की, सेहराई मिंज, अर्जुन धनवार, डोम्बाई कच्छप,मुकेश कच्छप,लखन कच्छप, करमा धनवार,गंगानाथ टोप्पो,गांदु लकड़ा,नंदु मिंज आदि महत्वपूण भूमिका अदा कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें