13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लोगों को पीट कर किया घायल

स्कूल पर मालिकाना हक को लेकर फिर भिड़ंत गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के गोढ़ी मुहल्ले में स्थित गुरुकुल स्कूल के मालिकाना हक को लेकर मंगलवार को फिर मारपीट हुई. जिसमें दावा पक्ष के परशुराम सिंह व नित्यानंद अवधूत घायल हो गये. परशुराम सिंह को कान व सिर में चोट आयी है. सदर अस्पताल में […]

स्कूल पर मालिकाना हक को लेकर फिर भिड़ंत

गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के गोढ़ी मुहल्ले में स्थित गुरुकुल स्कूल के मालिकाना हक को लेकर मंगलवार को फिर मारपीट हुई. जिसमें दावा पक्ष के परशुराम सिंह व नित्यानंद अवधूत घायल हो गये. परशुराम सिंह को कान व सिर में चोट आयी है. सदर अस्पताल में घायलों का इलाज किया गया है.
वहीं नित्यानंद अवधूत को सिर में चोट आयी है. मंगलवार को कोर्ट के आदेश के बाद अनुमंडलाधिकारी द्वारा दिये गये आदेश के बाद अंचलाधिकारी के आदेश के बाद अंचल निरीक्षक व अमीन को जमीन पर मालिकाना हक दिलाने का निर्देश दिया गया. इसी बीच दोनों घायलों के स्कूल पहुंचने पर गांव के ही अशोक कुमार पंडित व अन्य द्वारा लाठी से प्रहार कर हमला कर दिया गया. मामला उक्त मुहल्ले के स्कूल के विवाद को लेकर है.
पूर्व में भी मारपीट की घटना हो चुकी है. जिसमें आधा दर्जन से अधिक साधु-संत घायल हो गये है. इसको लेकर पूर्व में भी नगर थाना में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज है तथा आरोपित फिलहाल फरार हैं. थाना पहुंचे घायलों ने बताया कि आरोपित पक्ष के लोग गुंडा गर्दी का भय दिखा कर आनंद मार्ग की संस्था की जमीन व स्कूल दोनों को हड़पना चाहते हैं.
इसको लेकर पूर्व में भी हमलावरों ने घेर कर पिटाई कर दी थी. इस बार भी जब कोर्ट का आदेश प्राप्त हुआ तो दखल कराने गये कर्मियों के सामने ही बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी.
आवेदन मिला है. जमीन विवाद का मामला है. प्राथमिकी कर अनुसंधान किया जायेगा. पूर्व का मामला है. जांच-पड़ताल की जा रही है.
-अशोक कुमार गिरी,
इंस्पेक्टर, नगर थाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें