गोड्डा नगर : गोड्डा गांधी मैदान में बने वज्रगृह में तय समय आठ बजे मतगणना कार्य शुरू र दिया गया. एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा ने माइकिंग से घोषणा कर मतगणना कर्मियों को गणना प्रारंभ करने का निर्देश दिया. इसके पूर्व मतगणना स्थल के मुख्य द्वार पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. किसी के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी. मेन गेट से पहले जवानों ने यंत्र से जांच कर विभिन्न पार्टियों को एजेंटो को मतगणना हॉल में जाने दिया.
. पहुंचे डीसी व एसपी : मतगणना शुरू होने से पहले डीसी व एसपी संजीव कुमार पहुंचे. एसपी ने सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस एसडीपीओ अभिषेक कुमार सहित सार्जेंट मेजर सहित सैकड़ों पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.