जेवीएएम सुप्रीमो बाबूलाल ने महागंठबंधन के पक्ष में की सभा, कहा
गोड्डा : गोड्डा विधानसभा उप चुनाव के महागंठबंधन प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव की जीत को लेकर गुरुवार को स्थानीय दलदली गांव मैदान, सरौनी हाट मैदान, गायछांद मैदान तथा गैरबन्ना में बाबुलाल मरांडी ने चुनावी सभा की. श्री मरांडी ने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों का शोषण कर रही है. इस सरकार ने पिछले तमाम रिकॉर्ड को तोड़ दिये. भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे राज्य के नेता लोगों को कहीं का नहीं छोड़ा है.
श्री मरांडी ने कहा कि किसान अपनी जमीन के लूटने के भय से परेशान हैं. वहीं सरकार ने स्थानीयता का मुद्दा लाकर राज्य के लोगों को परदेशी बना दिया है. श्री मरांडी ने कहा कि इस सरकार के बूरे दिन की शुरुआत गोड्डा से होगी. इस सरकार ने राज्य के मूलवासी आदिवासियों का शोषण किया है.
केवल सांप्रदायिकता के बल पर भाजपा राज्य में शासन करना चाहती है. गोड्डा से भाजपा को उखाड़ फेंके और महागंठबंधन की जीत सुनिश्चित करें. कार्यक्रम का संचालन अमरेंद्र कुमार अमर ने किया. इस अवसर पर दिलीप कुमार साह, अनिल राउत, नगर अध्यक्ष दिलीप साह, गुड्डू राउत, हेमंत कुमार आदि थे.