चौपाल. डेरमा पंचायत के लोगों ने सुनायी समस्याएं,कहा
चुनाव की तिथि पास आते हीं शहर के चौक चौराहों से लेकर गांव के चौपालों तक चुनावी चर्चा आम हो गयी है. लोग अलग-अलग मुद्दों पर इस बार मतदान करने व प्रत्याशी का चुनाव करने की चर्चा कर रहे हैं. ज्यादातर लोग पेयजल व सिंचाई की व्यवस्था को ध्यान में रख कर वोट करने का मन बनाया है.
गोड्डा : जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है गांव के चौपालों में राजनीतिक चर्चा तेज हो गयी है. बसंतराय प्रखंड के डेरमा पंचायत के कपेटा गांव के लोग भी चौपाल में जुटकर चुनाव की चर्चा की. चौपाल में ज्यादातर गांव की समस्याओं पर चर्चा हो रही थी. कपेटा गांव के राजकुमार साह का कहना है कि गांव में पेयजल की घोर समस्या है. लेकिन इस मामले से किसी को लेना-देना नहीं है. हरेश यादव का कहना है कि सिंचाई के बिना खेत बंजर हो रहे हैं.
मगर इस ओर न तो जनप्रतिनिधि और न ही अन्य लोगों का ध्यान है. वहीं मो वशीर का कहना है कि इस गांव के लोगों के लिए न तो सड़क है और न ही नाला. मो गुलजार ने कहा कि तोलवा टोला में आज तक बिजली नहीं पहुंची है. मनोज कुमार ने कहा कि गांव की स्थिति को देख कर नेताओं से इस संबंध में किसी भी तरह की बात करना उन्हें पसंद नहीं है. अर्जुन कुमार ने भी चौपाल में अपनी बातों को रखते हुए कहा कि अब केवल वैसे लोगों की बातों को सुनेंगे जो उनकी सुनेंगे और अगर गांव के विकास के बारे में नहीं सुना गया तो वो भी चुनाव में किसी की नहीं सुनेंगे.