विरोध . डीलर पर चीनी की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया
Advertisement
ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा
विरोध . डीलर पर चीनी की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया जनवितरण प्रणाली में शिकायतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अक्सर व्यवस्था में अनियमितता व गड़बड़ी को लेकर लोगों को विरोध देखने को मिल रहा है. मंगलवार को ऐसा ही एक मामला गोड्डा के अमरपुर के फतेह टोला में देखने को मिला. […]
जनवितरण प्रणाली में शिकायतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अक्सर व्यवस्था में अनियमितता व गड़बड़ी को लेकर लोगों को विरोध देखने को मिल रहा है. मंगलवार को ऐसा ही एक मामला गोड्डा के अमरपुर के फतेह टोला में देखने को मिला. जिसमें ग्रामीणों ने डीलर पर चीनी की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है.
इसके विरोध में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा भी मचाया.
गोड्डा : सदर प्रखंड के अमरपुर फतेह टोला के ग्रामीणों ने जन वितरण प्रणाली की चीनी को कालाबाजारी करते हुए पकड़ने का दावा किया है. मामले को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने डीलर कांति प्रसाद मंडल पर अनाज व चीनी की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने डीलर पर कार्रवाई करने की मांग की है.
ग्रामीणों का कहना है कि डीलर द्वारा पीडीएस की चीनी की कालाबाजारी करते हुए अन्यत्र बेचा जा रहा था. इसको लेकर देर रात से ही चीनी को जब्त कर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. इसके साथ ही मामले की जानकारी जिप उपाध्यक्ष को दी. कुल 14 बोरी चीनी के कालाबाजारी का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है.
नहीं लाने दिया जब्त चीनी : डीलर से जब्त चीनी को ग्रामीणों ने अपने पास ही रख लिया. जब्त करने गये नगर थाना के जमादार वीरेंद्र कुमार गुप्ता को खाली हाथ लौटना पड़ा. नगर थानेदार ने जमादार को चीनी जब्त कर लाने का निर्देश दिया था. चीनी की जांच एमओ से कराने की बात कही. लेकिन इसी बीच मुखिया हेमलाल किस्कू ने चीनी लाने पर रोक लगा दी.
देर से पहुंचे पदाधिकारियों पर ग्रामीणों ने जतायी नाराजगी
ग्रामीणों ने मामले की जानकारी दूरभाष पर जिला प्रशासन को दी. लेकिन मामले में तुरंत कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीण आग-बबूला हो गये. जांच करने आये पदाधिकारियों को भी फजीहत झेलनी पड़ी. ग्रामीणों का कहना था कि जिला मुख्यालय से सटे होने के बावजूद भी जिला के पदाधिकारी मामले को नजरअंदाज करते हैं. दोषी डीलर पर कार्रवाई नहीं हाेती है. हालांकि जिला आपूर्ति पदाधिकारी एबीई खालको ने जिले के दो प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को जांच के लिए भेजा था. लेकिन पदाधिकारियों को फजीहत झेलनी पड़ी. ग्रामीण एमओ पर ही बरस पड़े. बाद मे जैसे-तैसे मामला निबटाया गया. उग्र ग्रामीणों ने नगर थाना की पुलिस पर भी आक्रोश जताया है. बाद मे जैसे-तैसे मामला को शांत कराया गया. पदाधिकारी भी हंगामा करने वाले स्थल से भागने में ही अपनी भलाई समझी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement