साफ-सफाई पर ध्यान देने का दिया है निर्देश
गोड्डा : सदर अस्पताल के नये डीएस डॉ तरुण कुमार मिश्रा ने पूरी तरह से कार्यभार संभालने के बाद अस्पताल की छोटी-छोटी खामियों को दूर करने का काम किया जा रहा है. सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता में डीएस डॉ मिश्रा ने कहा कि अगर शहर में चौबीस घंटे बिजली व्यवस्था बंद रहती है तो भी चौबीस घंटे सदर अस्पताल में रोशनी की व्यवस्था जेनरेटर के माध्यम से रहेगी.
इससे अस्पताल में इलाजरत रोगियों को तो सुविधा मिलेगी ही साथ ही अस्पताल के चिकित्सकों को भी रोगियों का इलाज करने में सुविधा होगी. गरमी के मौसम को देखते हुए अस्पताल में पानी की पूरी तरह से व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. आमूलचुल परिवर्तन के तहत साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखने का निर्देश सफाई कर्मियों को दिया गया है.
शल्य प्रसव की रहेगी व्यवस्था
डॉ मिश्रा ने बताया कि उनके अस्पताल के विधि व्यवस्था संभालने के बाद से अब तक सात प्रसूता का सफल शल्य प्रसव कराया गया है. महिला चिकित्सकों के सहयेाग से अस्पताल में शल्य प्रसव की व्यवस्था रहेगी. तािक मरीजों को परेशानी न हो.
दो-तीन दिनों में मिलेगी कैजुअल्टी वार्ड की सुविधा
डीएस डॉ मिश्रा ने बताया कि सदर अस्पताल में दो तीन दिनों में कैज्यूलिटी वार्ड अपडेट हो जायेगा. दस बेड वाले कैज्युलिटी वार्ड में अलग से नर्स , स्टॉफ की व्यवस्था होगी. ओटी प्रभारी राजीव कुमार झा के प्रभार में कैज्युलिटी वार्ड होगा. इससे सड़क दुर्घटना व अन्य दुर्घटनाओं में घायल लोगों को तुरंत सुविधा मिलेगी. इस दौरान अस्पताल मैनेजर मुकेश कुमार, प्रधान लिपिक संतोष कुमार, सैयद याहिया, राजीव कुमार झा आदि उपस्थित थे.