विरोध. प्रमुख के समर्थन में उतरे पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा
Advertisement
प्रमुख के खिलाफ हुई साजिश
विरोध. प्रमुख के समर्थन में उतरे पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा प्रमुख की गिरफ्तारी के बाद पंचायत प्रतिनिधि एकजुट हो गये हैं. इन लोगों ने इस घटना को राजनीतिक साजिश बताया और मामले की जांच कराने की मांग की है. गोड्डा : गोड्डा प्रमुख की गिरफ्तारी के बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने रविवार को अपनी एकजुटता दिखायी […]
प्रमुख की गिरफ्तारी के बाद पंचायत प्रतिनिधि एकजुट हो गये हैं. इन लोगों ने इस घटना को राजनीतिक साजिश बताया और मामले की जांच कराने की मांग की है.
गोड्डा : गोड्डा प्रमुख की गिरफ्तारी के बाद पंचायत प्रतिनिधियों ने रविवार को अपनी एकजुटता दिखायी है. जिप उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती, उपप्रमुख रंजना कुमारी सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने इस घटना की निंदा की और प्रमुख की गिरफ्तारी पर रोष जताया. इनलोगों ने कहा कि इस मामले को लेकर पंचायत प्रतिनिधि डीसी अरविंद कुमार व एसपी संजीव कुमार से मिलेंगे और मामले की जांच कराने की मांग की जायेगी. इन्होंने पुलिसिया कार्रवाई पर भी सवाल उठाये और कहा प्रमुख को झूठे मुकदमे मे फंसाने का काम जिला प्रशासन ने किया है.
जिस प्रकार प्रमुख को देर रात छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया, यह गलत है. मामले की जांच पड़ताल किये बिना ही जनप्रतिनिधि को पुलिस ने जेल भेजने का काम किया है. यह बरदास्त नहीं किया जायेगा. पहले मामले की जांच पड़ताल की जानी चाहिए थी तब कहीं जाकर प्रमुख को गिरफ्तार करना चाहिये था. पुलिस ने एक राजनीतिक साजिश के तहत प्रमुख को जेल भेज दिया. इससे जिले में अफसरशाही बढ़ेगी. मामले में कर्मचारी की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए. इसको लेकर पंचायत प्रतिनिधि आंदोलना करेंगे.
लक्ष्मी चक्रवर्ती ने भी व्यवस्था पर उठाये सवाल
जिला परिषद उपाध्यक्ष लक्ष्मी चक्रवर्ती ने कहा कि इस मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है. कानून सिर्फ कमजोर के लिए है. प्रमुख इमानदार थे, इसीलिये वे चुपचाप घर में ही रहे. छिपने का काम नहीं किया. एक ओर पुलिस पंचायत प्रतिनिधियों को जेल भेजकर डराना चाह रही है. वहीं पुलिस करहरिया मामले मे पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. पीड़ित परिवार आज भी बेघर हैं. किसी प्रकार का सहारा नहीं मिला है.
इस अवसर पर जेवीएम जिलाध्यक्ष धनंजय यादव, महिला मोरचा की वेणु चौबे, दिलीप साह, बबलू सिंह, विकास सिंह, संजय सिन्हा, प्रमोद मंडल आदि थे.
न्याय नहीं मिला तो त्याग देंगे प्रमाण पत्र : रंजना
उप प्रमुख रंजना कुमारी ने कहा कि प्रमुख के साथ नाइंसाफी हो रही है. अगर न्याय नहीं मिला तो गोड्डा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंसस अपना अपना प्रमाण पत्र डीसी को सौंप देंगे. प्रमुख एक जनप्रतिनिधि हैं, उनके साथ न्याय होनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement