गोड्डा : देवदांड़ थाना क्षेत्र के बूढ़ीकुरा गांव में घर में गलत तरीके से घुसने का विरोध करने पर एक की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित हरिहर पंडित (30 वर्ष) को ईंट से प्रहार कर घायल कर दिया गया है. पीड़ित युवक ने थाना पहुंच कर मामले की जानकारी पुलिस को दी है. सिर से खून बहने की स्थिति में पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. घायल का चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया.
घायल हरिहर पंडित ने फर्द बयान में बताया है कि गुरुवार को उसकी मां बाड़ी में कार्य कर रही थी. पत्नी प्रेमलता देवी पानी लेने के लिए निकली ही थी. तुरंत वापस कोई समान लेने के लिए घर लौटी तो देखा की गांव के ही महावीर पंडित दीवार फांद कर उसके घर घूसे थे. इस बीच हरिहर पंडित ने महावीर पंडित के गलत तरीके से घर में घूसने का विरोध किया तो महावीर पंडित द्वारा हरिहर पंडित को ईंट से मार कर घायल कर दिया गया. थाना प्रभारी जेड अली द्वारा छानबीन कर मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी.