गोड्डा : सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र के महुवाटाड़ में एक अधेड़ छत से गिर कर घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार महुवाटाड़ निवासी बाबूलाल सोरेन 55 वर्ष अपने घर की छत पर अनाज धूप में सूखाने गया था. इस क्रम में छत के किनारे पैर पड़ने के बाद वे छत से गिर कर घायल हो गये.
उनके पुत्र राजेंद्र सोरेन ने बताया कि सिर के बल जमीन पर गिर जाने के क्रम में घायल हो गये. परिजनों द्वारा घायल को सदर अस्पताल में पहुंचाया गया. ऑन ड्यूूटी डॉ डीके चौधरी द्वारा प्राथमिक इलाज कर गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया है.