गोड्डा : गोड्डा जिले के कुल 52 चौकीदारों पर बरखास्तगी की तलवार लटक रही है. सरकार के गृह विभाग के आदेश के बाद इनका हटना तय माना जा रहा है. हाइकोर्ट के निर्देश के आलोक में झारखंड सरकार के गृह विभाग ने सभी जिले के उपायुक्तों को 19 अप्रैल 2010 के बाद सेवानिवृत के बाद नामित चौकीदारों की नियुक्ति पर सवाल करते हुये बरखास्त किये जाने का निर्देश दिया है. चौकीदारों के सेवानिवृत होने के बाद नौकरी प्रदान दिया गया था.
हाइकोर्ट में दायर याचिका के मामले में हाइकोर्ट ने सुनवाई करते हुये निर्देश दिया तथा राज्य के मुख्य सचिव से इस संबंध में विचार भी मांगा था. इसके बाद उपायुक्त द्वारा 52 चौकीदारों को कारण पृच्छा मांगते हुये सेवा से विमुक्त किये जाने का निर्देश दिया गया है. मामले को लेकर विभिन्न अचंलों में चिह्नित कुल 52 चौकीदारों का वेतन भी बंद है.