21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामला. करहरिया गांव में ग्रामीणों का कहर, दुर्गा मंदिर जाने के रास्ता को लेकर बढ़ा विवाद

जेसीबी लगाकर एक परिवार का गिराया घर करहरिया के कुछ दबंग ग्रामीणों ने गुंडागर्दी करते हुए एक परिवार का पक्का मकान जीसीबी लगाकर गिरा दिया है. रास्ते के लिए पहले से ग्रामीण गृहस्वामी से निजी जमीन से रास्ता मांग रहे थे. नहीं देने पर घटना को अंजाम देकर गृहस्वामी समेत महिलाओं के साथ मारपीट कर […]

जेसीबी लगाकर एक परिवार का गिराया घर

करहरिया के कुछ दबंग ग्रामीणों ने गुंडागर्दी करते हुए एक परिवार का पक्का मकान जीसीबी लगाकर गिरा दिया है. रास्ते के लिए पहले से ग्रामीण गृहस्वामी से निजी जमीन से रास्ता मांग रहे थे. नहीं देने पर घटना को अंजाम देकर गृहस्वामी समेत महिलाओं के साथ मारपीट कर घर का सामान भी लूट लिया है. इस घटना से पूरा परिवार दहशत में है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है.
गोड्डा : गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहरिया गांव में गांव के दुर्गा मंदिर जानेवाले रास्ते को के विवाद को लेकर ग्रामीणों ने एक परिवार के विरुद्ध तालिबानी कहर ढाया है. एकजुट होकर दबंग ग्रामीणों ने गांव के ही अरविंद मांझी का पक्का मकान जेसीबी गिरा दिया है. इस दौरारन परिजनों द्वारा विरोध करने पर ग्रामीणों ने पीट-पीटकर कई लोगों को घायल कर दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों ने खदेड़ दिया था.
मारपीट मेेें देवली देवी, कुंती देवी, उषा देवी, अंजन, अनिल, रोहित, वीनिता देवी गंभीर रूप से घायल है. सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घटना सुबह सात बजे की बतायी जा रही है. पीड़ित परिजनों ने किसी प्रकार से बगल के खेत मे छिपकर अपनी जान बचायी. घर गिराये जाने के बाद जुटे ग्रामीण घर में रखे समानों को भी लूट लिया है. गांव में इस मामले को लेकर काफी तनाव है. एक पक्ष के सैकड़ों की संख्या मे मौजूद लोगों ने ही घटना को अंजाम दिया है.
इसको लेकर मुफस्सिल थाना में गृहस्वामी अरविंद मांझी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. गांव के ही बजरंगी यादव, किशोरी मरीक, पवन मरीक, बमबम मरीक, दिलीप मरीक, उपेंद्र मरीक, निर्मल कुमार, लड्डू मरीक, पुतला मरीक, घनेश्वर मांझी समेत कुल 17 को इस मामले में नामजद किया गया है वहीं 60-70 अज्ञात पर घर गिराने व सामान लूटपाट करने का मामला दर्ज हुआ है.
पुलिस को खदेड़ा, बची जान : पीड़ित गृहस्वामी अरविंद मांझी ने बताया कि शनिवार की देर रात गांव को ही जुटे लोगों ने इसको लेकर बैठक की. सुबह घटना अंजाम दे दिया है. घटना की जानकारी होने पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस को भी ग्रामीणों ने खदेड़ दिया तथा पीड़ित पक्ष के दामाद संतोष यादव को भी पुलिस की अभिरक्षा में रहने के बाबजूद भी मारने व पीटने का प्रयास किया. बाद में पुलिस द्वारा मामले की जानकारी एसपी को दी गयी. जानकारी होने पर एसडीओ सौरव सिन्हा, एसडीपीओ अभिषेक कुमार, इंस्पेक्टर अरूण कुमार राय भी गांव पहुंचे घंटों गांव में कैंप किया.
परिजन दहशत में, बेघर हुआ पुरा परिवार : घटना के बाद परिजन पूरी तरह दहशत में है.घर मेेें एक रत्ती भी कुछ नहीं बचा है. घर का नामोनिशान भी दबंगों ने मिटा दिया है. घटना के बाद परिजन दहशत में है. तथा घर जाने की स्थिति में नहीं है.
परिजनों ने सोचा तक नहीं था कि यह भी दिन उन्हें देखना पड़ेगा, जिस प्रकार से तालिबानी फैसले लेते घर गिराया गया है. इससे पूरा परिवार सहमा हुआ है.
गोड्डा जिला में पहली घटना है. इतने बेरहम तरीके से तो जिला प्रशासन द्वारा भी अतिक्रमण हटाओ अभियान को भी संपन्न नहीं कराया जाता है. घटना से पीड़ित परिवार स्तब्ध करने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें