गोड्डा : नगर पंचायत द्वारा गोड्डा बस स्टैंड बंदोबस्ती के निकाली गयी निविदा का यात्री व्यावसायिक वाहन संघ ने विरोध किया गया है. इसको लेकर संघ ने सोमवार को डीसी को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान आनंद यादव, गुड्डम यादव, संजय सिंह, बाबुल खान, विष्णु यादव, मो असलम आदि थे.
क्या है मामला
नगर पंचायत ने चार जनवरी को निविदा का प्रकाशन कर 19 जनवरी को निविदा डालने की तिथि निर्धारित की गयी है. निविदा में प्राइवेट बस स्टैंड के लिये वाहनों से शुल्क की उगाही पिछली निविदा से चार गुना बढ़ाकर रकम दिया है. इसको लेकर बस मालिक, मोटर मजदूर यूनियन आदि संगठन ने विरोध किया है.
ज्ञापन में डीसी से मांग की गयी है किसी भी परिस्थिति में निविदा पर रोक लगायी जाये. बढ़ाये गये वाहन शुल्क से वाहन मालिकों को चौतरफा आर्थिक मार झेलनी होगी.