10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दंपति की हुई विदाई

गोड्डा : नगर थाना परिसर के पुलिस महिला कोषांग की बैठक रविवार को हुई. कोषांग सचिव सह इंस्पेक्टर परीखन दास के समक्ष दो मामलों में सुनवाई कर वादो का निबटारा किया गया. ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के बुधवाचक गांव के अकबर अली व आशिया खातून व राजाभिटठा थाना के देवीपुर गांव के गुलफसा बीबी व महागमा […]

गोड्डा : नगर थाना परिसर के पुलिस महिला कोषांग की बैठक रविवार को हुई. कोषांग सचिव सह इंस्पेक्टर परीखन दास के समक्ष दो मामलों में सुनवाई कर वादो का निबटारा किया गया. ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के बुधवाचक गांव के अकबर अली व आशिया खातून व राजाभिटठा थाना के देवीपुर गांव के गुलफसा बीबी व महागमा थाना के बलिया गांव के कलीमुद्दीन अंसारी के विवादों को खत्म कराकर विदाई दी गयी.

बताया कि मामले में महिला प्रताड़ना संबंधित मामला कोषांग के समक्ष आने पर एक पक्ष को कड़ी हिदायत देकर विदाई दी गयी. इंस्पेक्टर श्री दास ने कहा कि महिला प्रताड़ना बरदाश्त नहीं किया जायेगा. मौके पर मो जियाउद्दीन, मो सज्जाद, गुलशन आरा, मुन्नी रानी, जयप्रकाश यादव व अधिवक्ता जिया तारा मौजूद थे.

इनके मामलों में हुई सुनवाई

सरौनी बाजार के नरेश साह, डकैता के रूबी खातून, जगतपुर की फिरोजा खातून, लौंगाय के मिनहाज, सरकंडा की नुरेसा परवीन, छोटा भोडाय की नमीता देवी, नियामतचक के सपन मंडल, देवीपुर की गुलफसन बीबी, गझंडा के राजेंद्र राय, आकाशी के जयकांत यादव, सुमन कापरी, सरकंडा की मिसीया खातून, चरकाकोल की संगीता देवी, रतनपुर के सीताराम मंडल, जोंगनाड़ी के मंटू यादव, कदमा के पताली देवी के मामले में सुनवाई हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें