झाप्रशि संघ प्रदेश महासचिव चक्रधर यादव ने की कस्तूरबा मामले की निंदा
Advertisement
विभाग से नहीं सीबीआइ से करायी जाये मामले की जांच
झाप्रशि संघ प्रदेश महासचिव चक्रधर यादव ने की कस्तूरबा मामले की निंदा संघ की आपात बैठक में विभाग पर मामले की लीपापोती करने का लगाया आरोप गोड्डा : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की आपात बैठक सोमवार को शिक्षक सदन मेंं की गयी. संघ अध्यक्ष सज्जाद अहमद फैज की अध्यक्षता में हुई बैठक के […]
संघ की आपात बैठक में विभाग पर मामले की लीपापोती करने का लगाया आरोप
गोड्डा : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की आपात बैठक सोमवार को शिक्षक सदन मेंं की गयी.
संघ अध्यक्ष सज्जाद अहमद फैज की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव चक्रधर यादव ने शिरकत की. उन्होंने जोर देकर कहा कि कस्तूरबा विद्यालय की घटना राज्य को शर्मशार कर देने वाली है.
मामले की जांच खुद विभाग के पदाधिकारी कर रहे हैं, जो जांच को प्रभावित कर रहे हैं. उन्होंने विभाग पर मामले की लीपापोती करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच सीबीआई से करायी जाये. वहीं जिला सचिव गोपाल पाठक ने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.
मनोज कुमार ने जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को उठाते हुए पूरी घटना के जिम्मेवार डीएसई को बताया. बैठक में रामदेव ठाकुर, विनोद शर्मा, शंभु साह, निर्मल साह, देवनंदन साह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement