गोड्डा/पथरगामा : कस्तूरबा गांधी आवासी विद्यालय पथरगामा मामले की जांच करने गये आरडीडीइ अच्युतानंद ठाकुर स्कूल पहुंचकर वार्डन के कक्ष में छात्राओं को एक-एक कर बुलाकर पूछताछ की. पूछताछ में श्री ठाकुर के साथ महिला एएसआइ सूर्यमनी रोय व जयश्री बांदरा भी मौजूद थी.
छात्राओं ने शिक्षिका के पक्ष में किया विरोध
गोड्डा/पथरगामा : कस्तूरबा गांधी आवासी विद्यालय पथरगामा मामले की जांच करने गये आरडीडीइ अच्युतानंद ठाकुर स्कूल पहुंचकर वार्डन के कक्ष में छात्राओं को एक-एक कर बुलाकर पूछताछ की. पूछताछ में श्री ठाकुर के साथ महिला एएसआइ सूर्यमनी रोय व जयश्री बांदरा भी मौजूद थी. छात्राओं ने कहा : शिक्षिका बेकसूर है : आरडीडीइ श्री ठाकुर […]
छात्राओं ने कहा : शिक्षिका बेकसूर है : आरडीडीइ श्री ठाकुर के समक्ष स्कूल की कुछ छात्राओं ने हंगामा करते हुए गिरफ्तार शिक्षिका को बेकसूर बताया गया. छात्राओं का कहना था कि पीड़ित छात्रा को दबाव में डालकर ऐसा कराया गया है. मामले में लड़की के चाचा ने ही गलत किया है. परिणााम आने के बाद दवा खिलाया गया, चाचा झोला छाप चिकित्सक भी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement