गोड्डा : केजीएवी पथरगामा प्रकरण की जांच करने के लिए राज्य परियोजना निदेशक राजेश्वरी बी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम गोड्डा पहुंची. टीम में ममता कुमारी, रीता तिर्की, स्वपनिल कुजूर व अरुणा कुमारी शामिल है. टीम के सदस्यों ने किसान भवन में रात करीब साढ़े आठ बजे आरडीडीइ व विभाग के पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक के बाद निदेशक राजेश्वरी बी ने पत्रकारों से कहा कि पीड़ित छात्रा दबाव में आकर आरोप लगाया है.
छात्राओं से पूछताछ के बाद यह बात सामने आयी है कि शिक्षिका इस मामले में दोषी नहीं है. ऐसे किसी तरह की घटना क्रम जिसमें छात्राओं को बाहर ले जाने की बात है शामिल नहीं है. छात्रा की प्रेग्नेंसी के मामले में कहा कि वो ज्यादातर विद्यालय से अनुपस्थित रहती थी. इस दौरान उसके प्रेग्नेंसी हुई है.