29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास मेला. मुख्यमंत्री ने 28321 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास व उद‍घाटन

मॉडल जिला बनाने का किया आह्वान विकास मेला में राज्य के मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं का शिलान्यास व उद‍घाटन कर जिले को मॉडल जिला बनाने का आह्वान किया है. वहीं उन्होंने महागठबंधन के घटक दलों पर भी हमला तेज करते हुए किसानों को भड़काकर विकास में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया. गोड्डा : गोड्डा के […]

मॉडल जिला बनाने का किया आह्वान

विकास मेला में राज्य के मुख्यमंत्री ने कई योजनाओं का शिलान्यास व उद‍घाटन कर जिले को मॉडल जिला बनाने का आह्वान किया है. वहीं उन्होंने महागठबंधन के घटक दलों पर भी हमला तेज करते हुए किसानों को भड़काकर विकास में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया.
गोड्डा : गोड्डा के गांधी मैदान में विकास मेला का उद‍्घाटन और कई योजनाओं का शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने महागठबंधन पर हमला तेज करते हुए कहा कि जो लोग आज स्थानीय व नियोजन नीति की बात कर रहे हैं. वे अपने शासनकाल में क्यों से इसे लागू नहीं कर दिये. उन्होंने गोड्डा जिलेवासियों को उन्होंने विकास के कई तोहफे देकर मॉडल जिला बनाने का आह्वान किया.
नियम समय से मंच पर पहुुंचकर सीएम ने कहा कि राज्य में 18 हजार नये शिक्षकों की शीघ्र बहाली की जायेगी. पावर प्लांट के लिए किसानों से जबरदस्ती जमीन नहीं ली जायेगी. जो किसान जमीन देने के इच्छुक होंगे उन्हें वाजिब मुआवजा दिया जायेगा. विपक्ष विकास में रोड़ा अटकाकर विकास विरोधी मुहिम चला रहे हैं. किसानों को सरकार के विरोध में भड़काकर राजनीतिक रोटी सेंकना चाह रहे हैं. वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पायेंगे.
राज्य के कृषि मंत्री रंधीर सिंह ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गठबंधन करने वाले से विकास की कोई उम्मीद नही है.राज्य व क्षेत्र का विकास करने के बजाय अपने विकास पर ज्यादा जोर दिया. पिछले 14 सालों मे जो विकास नहीं हुआ वह अब हो रहा है.बताया कि रघुवर सरकार मे पहली बार कृषि का अलग से बजट गया है, जो पिछली सरकारों में नहीं हुआ.मुख्यमंत्री कृषि के विकास को लेकर गंभीर है.राज्य में पहली बार कृषि के लिए डोभा निर्माण जैसी योजनाओं की स्वीकृति मिली है.61 सरकारी व निजी तालाबों का जिर्णोद्धार किया जाना है.इससे सिंचायी व जल संग्रहण मे मदद मिलेगी.
निश्चित रूप से 2019 तक निश्चित रूप से राज्य विकास की दौड़ में आगे होगा. मुख्यमंत्री के संबोधन के पहले मंच से सांसद निशिकांत दुबे ने भी जिले के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ही इस क्षेत्र का विकास कर सकती है. मुख्यमंत्री विकास को लेकर काफी गंभीर है.जबकि कुछ लोग सिर्फ दबाब की राजनीति करना जानते हैं. चिल्लाकर क्षेत्र के लोगों को बरगला कर परेशान करना जानते है. बताया कि मुख्यमंत्री को विकास की चिंता है. इसीलिए गोडडा शहर के लिए 102 करोड़ की पेजलापूर्ति योजना को हरी झंडी मिली है. बताया कि दो साल के अंदर लोगों को पीने का पानी भी मिलने लगेगा. यह बड़ी बात है. साथ ही नहर चौक स्थित लंबी नहर को भी जीर्णोद्धार किये जाने का आश्वासन दिया है.
शिलान्यास के बाद रांची रवाना हुए मुख्यमंत्री
विकास मेले में आये राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के आगमन को लेकर हुए तामझाम के बाद जिला प्रशासन की सारी तैयारी धरी-की-धरी रह गयी. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पिछले तीन दिनों से तैयारी की जा रही थी. मैराथन बैठक का दौर भी चल रहा था. विभाग के पदाधिकारी फाइनांसियल इयर को छोड़कर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर ही परेशान व हताश रहे. मुख्य स्थल गांधी मैदान में के पश्चिम व दक्षिणी ओर एक दर्जन से ऊपर स्टाल विभिन्न विभागों का लगाया गया था.
बैंक व जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य व स्वच्छता विभाग का स्टाल समेत कई अन्य स्टाल का निर्माण कराया गया था. तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा गया था.
पर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किये जाने के बाद मुख्यमंत्री सीधे रांची रवाना हो गये. विभिन्न प्रकार की नियुक्ति-पत्र भी मुख्यमंत्री को बांटना था. मंच के दायी ओर नियुक्ति पत्र बांटने वाले अभ्यर्थियों की लंबी सूची तैयार की गयी थी. सब कुछ सिस्टमेटिक होना था. अचानक मुख्यमंत्री सांसद निशिकांत दुबे के साथ वाहन पर बैठकर चलते बने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें