17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाप्रशि संघ की भूख हड़ताल जारी

29 से 31 तक डीएसइ कार्यालय का होगा घेराव सोमवार को भी पांच शिक्षकों ने उपवास रख जताया विरोध मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की तैयारी में जुटे शिक्षक गोड्डा : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का आंदोलन सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के समक्ष जारी रहा. सोमवार को पांच शिक्षक उपवास पर […]

29 से 31 तक डीएसइ कार्यालय का होगा घेराव

सोमवार को भी पांच शिक्षकों ने उपवास रख जताया विरोध
मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की तैयारी में जुटे शिक्षक
गोड्डा : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का आंदोलन सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के समक्ष जारी रहा. सोमवार को पांच शिक्षक उपवास पर रहकर विरोध जताया. संघ के प्रवक्ता देवनंदन साह ने बताया कि मांगों के समर्थन में 29 से 31 मार्च तक जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का घेराव कार्यक्रम किया जायेगा. संघ जिला इकाई के चरणबद्ध आंदोलन के तहत सोमवार को शिक्षक लालजी सोरेन, श्याम सुंदर महतो, विनोद प्रसाद शर्मा, मोहन हेंब्रम द्वारा भूख हड़ताल की गयी.
सोमवार को आंदोलन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष सज्जाद अहमद फैज द्वारा किया गया. पोड़ैयाहाट के शिक्षक सह संघ के जिला सचिव गोपाल पाठक ने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को भूख हड़ताल व उपवास का अंतिम दिन का कार्यक्रम किया गया. संघ के कार्यकारिणी की बैठक में आगे की रणनीति तय की जायेगी.
दौरान जयकांत यादव, धमेंद्र झा, मनोज सिंह, विक्रम कुमार रजवार, दीपनारायण यादव, दिवाकर ठाकुर, नसीर अहमद, बसंत कुमार ठाकुर, छकू चंद्र मरांडी, अलख कुमार झा, अनिल कुमार मंडल, शिवनारायण पंडित, शिव कुमार दास, स्टीफन हांसदा, सुनील यादव, गिरीश चंद्र महतो आदि उपस्थित थे.
…होगा उग्र आंदोलन : शिक्षक निर्मल कुमार झा ने कहा कि जिले के शिक्षकाें का हौसला बुलंद है. शिक्षकों की मांगें पूरी नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें