संप में चलेगा एंटी नक्सल ऑपरेशन
Advertisement
कार्यक्रम. डीआइजी ने आगंतुक व सीसीटीवी कक्ष का किया उदघाटन, कहा
संप में चलेगा एंटी नक्सल ऑपरेशन नगर थाना में पहुंचकर लंबित मामलों की ली जानकारी मैगजीन का निरीक्षण कर सुरक्षा संबंधी दी हिदायत पुलिसकर्मियों के लिए क्वार्टर बनाने की बात कही गोड्डा : संताल परगना के डीआइजी देवबिहारी शर्मा शनिवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के लंबित मामलों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि […]
नगर थाना में पहुंचकर लंबित मामलों की ली जानकारी
मैगजीन का निरीक्षण कर सुरक्षा संबंधी दी हिदायत
पुलिसकर्मियों के लिए क्वार्टर बनाने की बात कही
गोड्डा : संताल परगना के डीआइजी देवबिहारी शर्मा शनिवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के लंबित मामलों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि संताल व विशेषकर सुंदरपहाड़ी क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों को रोकने के लिये कई बार आपरेशन किये गये है. सभी नक्सली ठिकानों को चिंहित कर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस लगातार एलआरपी कर रही है. जिले को जल्द ही स्पेशल ऑक्जीलरी फोर्स की टुकड़ी मिलेगी. एंटी नक्सल आपरेशन चलेगा. इस दिशा में काम किया जा रहा है.
इस दौरान उन्होंने मैगजीन भी घंटो निरीक्षण किया. सुरक्षित रखे जाने को लेकर आवश्यक जानकारी पुलिस पदाधिकारियों को दी. इस दौरान श्री शर्मा ने नगर थाना पहुंचकर नवनिर्मित आगंतुक कक्ष व सीसीटीवी कैमरा कक्ष का उदघाटन किया. इनके साथ एसपी संजीव कुमार, एसडीपीओ अभिषेक कुमार,डीएसपी हेडक्वार्टर आर के मित्रा व एसडीपीओ महगामा अवधेश कुमार सिंह भी थे. इस दौरान पुछे गये सवालों के जबाब में डीआइजी शर्मा ने बताया कि जिले मे जल्द ही 100 डायल सेंटर खोला जायेगा. तेजी से काम किया जा रहा है.
यह एक इंटीग्रेटेड सिस्टम है. इसका लाभ जल्द ही मिलेगा. बताया कि शिकायत के लिए भटकना नही होगा. एक ही नंबर डायल होने पर फरियादियों को इसका लाभ मिल सकेगा. इसके साथ ही मोबाइल जीपो को जीपीएस से लैस किया जायेगा. पेट्रोलिंग वाहनों का लोकेशन मुख्यालय में ही बैठकर लिया जा सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement