गोड्डा : सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के प्रधान टोला में नशे में धुत पति के जोरदार दो-तीन तमाचे से पत्नी श्रीमती टुडू (45) की मौत हो गयी है. घटना 17 मार्च की रात की बतायी जा रही है. थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सुमन ने बताया कि गुरुवार की रात श्रीमति टुडू शराब का विवाद नशे में धूत पति होपना मरांडी के साथ हो गया. छोटे विवाद पर पति ने उग्र होकर पत्नी दो चार तमाचा जड़ दिया.
इसके बाद मौका ए वारदात पर ही श्रीमति टुडू की मौत हो गयी. इधर दो दिनों तक होपना पत्नी की लाश को घर में रखकर ठिकाना लगाने का उपाय खोज रहा था. आसपास के लोगों द्वारा सूचना दिये जाने पर थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद सुमन प्रधान टोला पहुंचकर लाश को कब्जे में ले लिया तथा होपना को गिरफ्तार कर लिया. बताया कि होपना लाश को दफन करने की तैयारी में था.
होपना मरांडी पर पत्नी की हत्या के आरोप में कांड अंकित कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
-सत्येंद्र कुमार सुमन, थानेदार सुंदरपहाड़ी