28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ता सम्मेलन. गोड्डा विस उपचुनाव में जीत का राजद ने किया दावा, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा

गोड्डा से होगी भाजपा को भगाने की शुरुआत गोड्डा : स्थानीय नगर भवन में शनिवार को राजद के कार्यकर्ता सम्मेलन में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने विस चुनाव में गोड्डा सीट को जीतने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि गोड्डा से ही भाजपा को भगाने की शुरूआत होगी. केंद्र से लेकर राज्य […]

गोड्डा से होगी भाजपा को भगाने की शुरुआत

गोड्डा : स्थानीय नगर भवन में शनिवार को राजद के कार्यकर्ता सम्मेलन में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने विस चुनाव में गोड्डा सीट को जीतने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि गोड्डा से ही भाजपा को भगाने की शुरूआत होगी. केंद्र से लेकर राज्य तक की सरकार पूरी तरह से गरीब राज्य के जल, जंगल और जमीन को पूरी तरह से खत्म करने में जुटी है. किसान आत्म हत्या करने लगे हैं, जबकि खनिज संपदा की जमीन अडाणी को देकर सरकार किसानों को कंगाल बना रही है. किसानों के आंसू रोकने के लिए संजय प्रसाद यादव को जीत कर विधान सभा जाना आवश्यक है.
बिहार के सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव ने कहा कि राज्य का बंटवारा हुआ है. मगर दिल का बंटवारा नहीं हुआ है. लालू जी के सामाजिक न्याय के लिए दोनों राज्य की नेता एवं जनता एक है. अपने अधिकार के लिए संगठित होकर भाजपा सरकार को खदेड़ने का काम करेगी. बिहार के वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी ने कहा कि टाटा, बिड़ला तथा अडाणी जैसी कंपनियां झारखंड आ रही है. भाजपा सरकार इन लोगों के लिए बाहें फैलाकर सम्मान दे रही है.
मगर जनता को पूरी तरह से भूखों मरने की नौबत में लाकर खड़ा कर दिया है. देश का सद‍भाव बिगाड़ देश द्रोही का सर्टिफिकेट भाजपा बांट रही है. पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि भाजपा लोक लुभावने वादे कर जनता को छलने का काम किया है. इसका जवाब बिहार की जनता दे चुकी है. अब गोड्डा में भी जनता हिसाब चुकायेगी. भाजपा पाखंडी, जात धर्म के नाम पर नफरत करने और आपस में लड़ाने वाली पार्टी है. लोहरदगा विधान सभा के बाद गोड्डा सीट को सामाजिक न्यायवालों का कब्जा होगा. बिहार के पूर्व विधायक तनवीर हसन ने कहा कि संजय यादव पूर्व विधायक नहीं, भविष्य के भी विधायक है.
मजबूत गठबंधन से मजबूत होकर लड़ेंगे. हर हाल में जीत हासिल करेंगे. भाजपा और आरएसएस वाले आरक्षण को हड़पने पर लगे हैं. जेएनयू के छात्रों को जबरन जेल में बंद करने का काम कर रहे हैं. वहीं पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने मोदी की सरकारी को भारत जलाओ पार्टी की सरकार को एक साथ मिलकर उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.
मनोज भुइंया ने भाजपा के सपना दिखाने वाले वादा से मुक्ति चाहिए. तो इसके लिए लालू की अगुआई में एक साथ खड़े होकर गोड्डा की जीत को संजय यादव के नाम करें. सम्मेलन को जिप पूर्व चेयरमैन कल्पना देवी, प्रदेश राजद महिला मोरचा अध्यक्षा पूनम झा गुड्डी, जिलाध्यक्ष धनंजय महतो, अताउर रहमान सिद्दकी, जाहिद इकबाल ने भी संबोधित किया. मंच संचालन पार्टी के घोषित प्रत्याशी संजय यादव ने किया. जबकि अध्यक्षता पूर्व जीपी गुलाब भगत ने की. रविवार को राजद का कार्यकर्त्ता सम्मेलन बसंतराय में आयोजित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें