बिहार प्रदेश के मंत्री, सांसद, प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे.
Advertisement
कार्यकर्ता सम्मेलन 19 व 20 को
बिहार प्रदेश के मंत्री, सांसद, प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे. गोड्डा नगर : गोड्डा उपचुनाव की तैयारी को लेकर राजद ने कमर कस लिया गया है. जिलाध्यक्ष धनंजय महतो ने राजद के कार्यक्रम की जानकारी देते बताया कि गोड्डा नगर भवन में 19 मार्च को व बसंतराय प्रखंड कार्यालय परिसर में 20 मार्च को […]
गोड्डा नगर : गोड्डा उपचुनाव की तैयारी को लेकर राजद ने कमर कस लिया गया है. जिलाध्यक्ष धनंजय महतो ने राजद के कार्यक्रम की जानकारी देते बताया कि गोड्डा नगर भवन में 19 मार्च को व बसंतराय प्रखंड कार्यालय परिसर में 20 मार्च को कार्यकर्ता सम्मेलन होगा.
इसमें केंद्रीय संगठन के लोग, बिहार प्रदेश के मंत्री, सांसद, प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे. बताया कि प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, पूर्व मंत्री अन्नपूर्ण देवी, सुरेश पासवान, पूर्व सांसद मनोज भुईयां, बिहार प्रदेश के मंत्री अब्दुल वारी सिद्दकी, तनवीर हुसैन, फातमी सोहर, सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता, गोड्डा के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव द्वारा कार्यकर्त्ताओं को संबोधित किया जायेगा. सम्मेलन की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. मौके पर राज कुमार भगत, कैलाश प्रसाद भगत, गोपाल सिंह, विजय कृष्ण यादव, बजरंगी यादव, डॉ जहांगीर आदि उपस्थित थे.
पूर्व विधायक ने किया क्षेत्र दौरा
गुरूवार को पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव द्वारा गोड्डा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में तूफानी दौरा किया गया है. भ्रमण के दौरान श्री यादव द्वारा करूणातरी, कन्हवारा, हरिपुर, भेड़ा,भदरांय, हरलाल टोला, रंगमटिया, रामपुर, शामपुर, कठौन, पथवारा, सरौनी, कुर्मीचक, रतरती, रानीडीह, बंका, सुंदरमोड़ आदि स्थानों में लोगों से मिले और उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि गोड्डा क्षेत्र के विकास के लिए वे हमेशा से तत्पर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement