14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौत भी साथ व खाक भी साथ

गोड्डा/हनवारा : रांची के अरगोड़ा थाने में जहर खाकर आत्महत्या करनेवाले प्रेमी युगल पूजा व गफ्फार का शव बुधवार की सुबह गोड्डा लाया गया. महगामा थाने के भांजपुर गांव में गफ्फार को सुपुर्दे खाक किया गया, वहीं कझिया नदी किनारे मुक्तिधाम में पूजा का अंतिम संस्कार किया गया. गांव से गफ्फार के मामा व पूजा […]

गोड्डा/हनवारा : रांची के अरगोड़ा थाने में जहर खाकर आत्महत्या करनेवाले प्रेमी युगल पूजा व गफ्फार का शव बुधवार की सुबह गोड्डा लाया गया. महगामा थाने के भांजपुर गांव में गफ्फार को सुपुर्दे खाक किया गया, वहीं कझिया नदी किनारे मुक्तिधाम में पूजा का अंतिम संस्कार किया गया. गांव से गफ्फार के मामा व पूजा के परिजन शव को लाने रांची गये थे.

गफ्फार व पूजा ने एक साथ आत्महत्या की, साथ ही अंतिम संस्कार हुआ. अंतर केवल इतना कि पूजा को अपने गांव की मिट्टी के जगह कझिया का किनारा नसीब हुआ, वहीं गफ्फार को भांजपुर के कब्रिस्तान में जोहर की नवाज के बाद दफन कफन किया गया

पूजा को उसके भाई ने दी मुखाग्नि : कझिया नदी के तट स्थित मुक्तिधाम में भाई राजहंस ने पूजा को मुखाग्नि दी. इस दौरान परिजन व नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी व बल की मौजूदगी में अंत्येष्टि हुई.
पुलिस के प्रति नाराजगी : बुधवार की सुबह भांजपुर गांव गफ्फार का शव
मौत भी साथ…
पहुंचने के बाद मातम था. वहीं परिजनों के साथ पत्नी रिजवाना का कहना था कि उसके पति की साजिश के तहत हत्या की गयी है. पुलिस ने इस बात को छिपाने का काम किया है कि यदि रात के वक्त दोनों को गिरफ्तार किया गया था तो उस वक्त पूरी तलाशी क्यों नहीं हुई. तलाशी के बावजूद अगर किसी के पास जहर मिलता है
और आत्महत्या की जाती है तो हर मामले में पुलिस की साजिश झलकती है. यह भी आरोप लगाया कि गफ्फार व पूजा का मोबाइल का नेटवर्क ट्रेस होने के बावजूद इतनी विलंब से गिरफ्तारी क्यों हुई. पूरे मामले की जांच सरकार कराये.
अतिरिक्त पुलिस मंगाया गया था जिला से
क्षेत्र में किसी अप्रिय घटना की संभावना को देखते हुए जिला से अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था महगामा थाना में की गयी थी. इस दौरान पुलिस अधिकारी दर्जनों की संख्या में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें