गोड्डा : छह सूत्री मांगों को लेकर जदयू ने समाहरणालय के समक्ष एकदिनी धरना दिया. जिलाध्यक्ष चंद्रधर सिंह चुन्नू के नेतृत्व में जदयू नेताओं ने धरना दिया. धरना-प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम उपायुक्त को छह सूत्री ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में जिले के किसानों की जमीन को उचित मूल्य देकर अधिग्रहित करने, सरकारी धान क्रय केंद्र में तेजी से पारदर्शिता बरतने,जमीन के अनुसार फसलों का मुआवजा देने,आश्रितों के भरण-पोषण के लिए नौकरी देने, अागामी वर्ष धान की कीमत 2000 प्रति क्विंटल की दर से भुगतान करने, राज्य गठन के बाद 16 वर्षो तक स्थानीय नीति लागू करने पर बल दिया.
वहीं जिले में जन वितरण प्रणाली को मजबूत करने, एपीएल बीपीएल छोड़कर सभी के बीच राशन कार्ड मुहैया कराने, किसानों के लिए सिंचाई के साधनों की समुचित व्यवस्था कराने सहित अग्निकांड में जले घरों के पीड़ितों को भी अग्निपीड़ित राशि मुहैया कराने पर बल दिया. इस दौरान प्रदेश महासचिव सह प्रदेश संगठन प्रभारी जेपी सिंह, प्रदेश राज्य परिषद सदस्य तेजनारायण कापरी, प्रफुल्ल चंद्र मांझी, सनत झा, कंकीर मंडल, अरविंद रामदास, गुड्डू मरांडी, तरुण मिश्रा,रामनिवास मंडल,अजय ठाकुर,मनोज मोदी,मो आजाद, शैलेंद्र कुमार सहित अन्य थे.