29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगें पूरी होने तक मनरेगा कर्मी डटे रहेंगे हड़ताल पर

गांधी मैदान में जुटे मनरेगा कर्मियों ने सरकार के खिलाफ जमकर निकाली भड़ास गोड्डा : जिले के मनरेगा कर्मियों ने हड़ताल के समर्थन में एकजुटता दिखायी. हड़ताल को लेकर जुटे मनरेगा कर्मियों ने जमकर सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली. बताया कि रांची में प्रदर्शन कर रहे मनरेगा कर्मियों के साथ सरकार द्वारा जो बरताव किया […]

गांधी मैदान में जुटे मनरेगा कर्मियों ने सरकार के खिलाफ जमकर निकाली भड़ास

गोड्डा : जिले के मनरेगा कर्मियों ने हड़ताल के समर्थन में एकजुटता दिखायी. हड़ताल को लेकर जुटे मनरेगा कर्मियों ने जमकर सरकार के खिलाफ भड़ास निकाली. बताया कि रांची में प्रदर्शन कर रहे मनरेगा कर्मियों के साथ सरकार द्वारा जो बरताव किया गया है वह निंदनीय है. सरकार मनरेगा कर्मियों को बंधुआ मजदूर बनाकर रखना चाहती है. बताया कि बहाली के बाद आज तक मनरेगा कर्मियो के मानदेय में बढ़ोत्तरी नहीं हो पायी है. इसको लेकर सरकार को कोई चिंता नहीं है.
उल्टे प्रदर्शन करने पर मनरेगा कर्मियों की बेरहमी से पिटाई कर दी जाती है. कहा कि राज्य के मनरेगा कर्मी मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर नौ मार्च से आंदोलनरत हैं. मंगलवार को जिले के मनरेगा कर्मियों ने एकजुट होकर आंदोलन की रणनीति तैयार की. मनरेगाकर्मियों ने बताया कि मांगें पूरी होने तक कर्मियों का आंदोलन जारी रहेगा.
जिले के मनरेगाकर्मी भी रांची में होने वाले प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल होंगे. बताया कि जिले के कुछ मनरेगा कर्मी पहले से ही रांची में मांगों को लेकर डटे हैं.जब तक मांगें पूरी नहीं होती है कोई भी कर्मी काम पर वापस नही लौटेगें. जुटे कर्मियों ने सभी प्रखंड के कर्मियो को आंदोलन सफल बनाने की पर बल दिया. इस दौरान निशि कुमार, पुरुषोत्तम, ब्रजेश मरांडी सहित विभिन्न प्रखंडो के बीपीओ,रोजगार सेवक,कनिय अभियंता व सहायक अभियंता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें