गोड्डा : गांधी मैदान स्टेडियम के प्रथम तल में रविवार को आम आदमी पार्टी की बैठक जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें देवघर जिला संयोजक कालानंद सिंह व वरिष्ठ सदस्य नरसिंह दास मौजूद थे. इस दौरान संगठन की मजबूती को लेकर आप के सदस्यों ने देर तक चर्चा की.
देवघर जिला संयोजक श्री सिंह ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार व्याप्त है. इसका सफाया करना है. आप से जुड़कर देश में भ्रष्टाचार को खत्म करने का संकल्प लेना है. आम आदमी का शोषण हो रहा है. शोषण के खिलाफ देश की राजधानी दिल्ली में भ्रष्टाचारियों का सफाया पहले ही चरण में आप ने कर दिखाया है. वहीं वरिष्ठ सदस्य नरसिंह दास ने कहा कि आप की स्थापना जिस उद्देश्य से किया गया है, उसमें भ्रष्टाचारमुक्त भारत का निर्माण की प्राथमिक सूची में शामिल है.
जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि आप से लोग स्वत: जुट रहे है. संताल परगना में आप पार्टी तेजी से अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. उन्होंने कहा कि कारगिल चौक पर नये साल में पांच जनवरी को कैंप लगाकर नये सदस्यों को जोड़ा जायेगा. बैठक में श्यामाकांत झा, आर्यण चंद्रवंशी, आदित्य प्रियदर्शी, सुनील कुमार, सोनाचंद दत्त, रविशंकर प्रसाद, गणोश कुमार, विजय कुमार, पुराणचंद, सुमन कुमार, पंकज बाबा, ललित कुमार साहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.