महगामा/हनवारा : महगामा प्रखंड के हनवारा थाना के नरैनी गांव में मनरेगा कार्य करने के दौरान 50 वर्षीय मुसलिम शाह नामक मजदूर की मौत हो गयी. मौत की सूचना पर प्रखंड के प्रोग्राम पदाधिकारी विपीन बिहारी कार्यस्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
कैसे हुई मौत
महगामा के गढ़ी पंचायत के गोरगम्मा गांव निवासी मुसलिम शाह नरेनी में मनरेगा के तहत दांड़ खुदाई के योजना संख्या 3/12-13 में मिट्टी कटाई का काम कर रहा था. इस दौरान वह दांड़ में बेहोश होकर गिर गया. उसके साथ काम कर रहे अन्य मनरेगा मजदूरों ने उसे उठाया और इसकी सूचना चिकित्सक को दी, लेकिन इलाज से पहले उसकी मौत हो गयी.
घरवालों ने कहा पहले से नहीं था बीमार
मृतक मजदूर के परिजनों व अन्य मजदूरों ने बताया कि मुसलिम शाह पहले से ही बीमार नहीं था और ना ही किसी भी तरह की बीमारी थी. उसकी अचानक मौत हुई है. मजदूरों ने बताया कि उसके छाती में एकाएक दर्द उठा और वह जमीन पर गिर गया.
नहीं हुआ पोस्टमार्टम
हनवारा थाना प्रभारी हरिशंकर ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है. शव को भी पोस्टमार्टम में नहीं भेजा गया है. बगैर पोस्टमार्टम के मौत के कारण की पुष्टि कैसे होगी. मजदूर जॉब कार्ड धारी है. उसका कार्ड संख्या 06/84 है. सरकार की ओर से मिलने वाले मुआवजा की राशि के लिये पोस्टमार्टम कराना आवश्यक है.