गड़ासा के वार से महिला जख्मी
Advertisement
वारदात. देवदांड़ थाना के जाहेरथान जंगल में सुबह आठ बजे की है घटना
गड़ासा के वार से महिला जख्मी देवदाड़ थाना के जाहेर जंगल में सूखी लकड़ी चुनने गयी आदिवासी महिला पर अज्ञात अपराधियों ने जानलेवा हमला कर अधमरा कर दिया गया है. महिला अपराधी को पहचान नहीं कर पायी है. पुलिस छेड़खानी की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है. गोड्डा : जिले […]
देवदाड़ थाना के जाहेर जंगल में सूखी लकड़ी चुनने गयी आदिवासी महिला पर अज्ञात अपराधियों ने जानलेवा हमला कर अधमरा कर दिया गया है. महिला अपराधी को पहचान नहीं कर पायी है. पुलिस छेड़खानी की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.
गोड्डा : जिले के देवदांड़ थाना से महज एक किमी दूरी स्थित जाहेरथान के जंगल में सूखी लकड़ी काटने गयी आदिवासी महिला मयबिटी मरांडी (40 वर्ष) को गड़ासा से मारकर अज्ञात अपराधियों ने अधमरा कर दिया है. महिला के हाथ व सर में गंभीर चोट लगी है. इससे महिला बेहोशी की अवस्था में है. सदर अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है. परिजनों ने आशंका जतायी है कि छेड़खानी का विरोध करने पर उसपर जानलेवा हमला किया गया होगा.
महिला के परिजनों ने बताया कि आदिवासी महिला सुबह आठ बजे अगियाबांध स्थित अपने घर से जंगल की ओर लकड़ी काटने गयी थी. इस क्रम में एक अज्ञात अपराधी द्वारा महिला को सुनसान जगह पर देखकर बुरी नीयत उसपर हमला बोल दिया. महिला के विरोध करने पर अज्ञात अपराधिश्सें ने लकड़ी काटने के लिए ले गयी गड़ासा छीनकर अपराधी द्वारा कई बार प्रहार किया गया. महिला पर जानलेवा हमला करने के बाद अपराधी मौके का फायदा उठाकर भाग गया है.
स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजन जंगल की ओर भागे और महिला को गंभीर रूप से घायल देखने पर देवदांड़ थाना प्रभारी को मामले की जानकारी दी. थाना प्रभारी द्वारा घायल महिला की स्थिति को देखते हुए पुलिस के माध्यम से उसे तुरंत सदर अस्पताल भरती कराया. महिला मारपीट के बाद बेहोश हो गयी. सदर अस्पताल में इलाज के बाद महिला को होश आने की बात कही जा रही है. महिला की स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement