13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोश. रैयतों ने रेलवे से मिले मुआवजे पर उठाया सवाल, कहा

नहीं मिला वाजिब मुआवजा भू अर्जन कार्यालय द्वारा रेलवे की अधिग्रहित जमीन के एवज में मिले मुआवजे पर कानाडीह व गोढ़ीघाट के रैयतों ने सवाल उठाते हुए दस गुणा कम मुआवजे मिलने पर आक्रोश जताते हुए आंदोलन देने की धमकी दी है. गोड्डा : गोड्डा-हंसडीहा व गोड्डा-पीरपैंती रेलवे लाइन के निर्माण हेतु ली जानेवाली जमीन […]

नहीं मिला वाजिब मुआवजा

भू अर्जन कार्यालय द्वारा रेलवे की अधिग्रहित जमीन के एवज में मिले मुआवजे पर कानाडीह व गोढ़ीघाट के रैयतों ने सवाल उठाते हुए दस गुणा कम मुआवजे मिलने पर आक्रोश जताते हुए आंदोलन देने की धमकी दी है.
गोड्डा : गोड्डा-हंसडीहा व गोड्डा-पीरपैंती रेलवे लाइन के निर्माण हेतु ली जानेवाली जमीन को लेकर कानाडीह व गोढ़ीघाट छींट के रैयतों ने मिले मुआवजा पर विरोध जताते आंदोलन करने की धमकी दी है.
जिला भू-अर्जन कार्यालय द्वारा जमीन की तय दर के हिसाब से कम मुआवजा दिये जाने पर आपत्ति जाहिर किया है. विरोध में आवाज को बुलंद किया है. इसको लेकर रामनगर स्थित मंदिर परिसर में प्रभावित रैयतों ने सवाल उठाये तथा दिये जा रहे मुआवजा लेने से इंकार करने का मन बनाया है.जुटे रैय्यतों ने बताया कि उनकी जमीन का मुआवजा जिला भू अर्जन कार्यालय की ओर से बहुत कम दिया जा रहा है. जमीन की कीमत फिलहाल किये गये मुल्यांकन से कहीं ज्यादा है.
कार्यालय से तकरीबन 10 गुणा कम मुआवजा दिया जा रहा है. इसको लेकर ही रैयतों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है. बताया कि उनकी जमीन बहुफसली है. खेती व मकान इसी जमीन के इर्द-गिर्द है. इसको लेकर भी रैयत परेशानी में है.वही रैयतों का यह भी कहना था कि उनकी जमीन नगरपालिका क्षेत्र से पांच किमी की परिधि में हैं. निकट भविष्य में विस्तार की संभावना है. ऐसे में यह जमीन और भी कीमती हो जायेगी.कहा कि दोनों मौजा में इस प्रकार से प्रभावित रैयतों की संख्या 400 से ऊपर है.
सभी रैयत मांगों को लेकर आंदोलन का रूख अख्तियार कर रहे हैं. रैयतों ने कहा कि कम मुआवजा दिये जाने पर वह और उनका परिवार बेघर हो जायेगा तथा वे भूखों मरने को विवश हो जायेंगे. मौके पर रैयत नकुल प्रसाद यादव,सच्चिदानंद यादव, कपिल देव मंडल, पंचानंद साह, अनिल यादव, सुनील प्रसाद यादव सहित अन्य थे.
रैयतों ने दी आंदोलन की चेतावनी
उपायुक्त से मिलेंगे प्रभावित रैयत
रैयतों की बैठक में जुटे जेवीएम नेता धनंजय यादव व भाजपा नेता जयप्रकाश यादव भी शामिल हुए.बताया कि वे खुद रैयत हैं तथा प्रभावित है.वे मांगों को लेकर उपायुक्त से मंगलवार को मिलेंगे तथा वस्तुस्थिति से अवगत करायेंगे.उपायुक्त के माध्यम से रेलवे प्रशासन को ही मांगों से अवगत कराया जा सकेगा.
गिनायी समस्याएं
कानाडीह व गोढ़ीघाट छींट के रैयतों ने कम मुआवजा पर जताया आक्रोश
जमीन की कीमत से 10 गुणा कम मुआवजा देने का लगाया आरोप
कहा, बहुफसली खेती की जमीन का हुआ है अधिग्रहण, भोजन के पड़ जायेंगे लाले
दोनों मौजा के चार सौ रैयतों की जमीन है प्रभावित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें