11.73 करोड़ से होगा क्षेत्र का विकास
Advertisement
गुड न्यूज. राज्य 15 सूत्री सदस्य पहुंचे गोड्डा, कहा
11.73 करोड़ से होगा क्षेत्र का विकास एमएसडीपी योजना के तहत अल्पसंख्यक क्षेत्रों के विकास के लिए 15 सूत्री कमेटी के सदस्य ने जिले में पहुंचकर जिला इकाइ में शािमल सदस्यों से मिलकर विकास योजनाओं पर मंतव्य मांगा है. उन्होंने कहा कि इस योजना से बेरोजगार युवकों को राजगार भी मुहैया कराना है प्रचार-प्रसार के […]
एमएसडीपी योजना के तहत अल्पसंख्यक क्षेत्रों के विकास के लिए 15 सूत्री कमेटी के सदस्य ने जिले में पहुंचकर जिला इकाइ में शािमल सदस्यों से मिलकर विकास योजनाओं पर मंतव्य मांगा है. उन्होंने कहा कि इस योजना से बेरोजगार युवकों को राजगार भी मुहैया कराना है
प्रचार-प्रसार के आयोजित होगी कार्यशाला
एमएसडीपी योजना के तहत होगा विकास कार्य
गोड्डा :राज्य 15 सूत्री सदस्य मनीष अग्रवाल एमएसडीपी योजना के तहत जिले के अल्पसंख्यक क्षेत्रों में होनेवाले विकास कार्य को लेकर गुरुवार को गोड्डा पहुंचे. मनीष अग्रवाल के अलावा जिला इकाइ में शामिल 15 सूत्री सदस्य अफाज आलम, वैद्यनाथ मुर्मू, जिप सदस्य बीबी नगमा आरा तथा जिप सदस्य बेला बसंत बेसरा शामिल थी.हाल के दिनों में जिले में एमएसडीपी योजना के तहत 11.73 करोड़ की लागत से योजनाओं की स्वीकृति प्रदानकर राज्य में भेजी गयी है.
इसके अलोक में श्री अग्रवाल ने समिति सदस्यों का मंतव्य जाना. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न राज्यों में अल्पसंख्यक समाज के आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए यह राशि प्रदान की गयी है. इससे अल्पसंख्यक क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं, शिक्षण संस्थान पर आदि में जरूरत के हिसाब से राशि खर्च की जायेगी.
ताकि वर्षों से छूट चुके समाज को सही हक व अधिकार मिल सके. बताया कि इस राशि से कौशल विकास क्षमता को भी बढ़ायी जा सके ताकि अल्पसंख्यक समाज के बेरोजगार बच्चे हुनरमंद होकर बेहतर रोजगार प्रदान कर सके.
कार्यशाला के माध्यम से होगा प्रचार-प्रसार: श्री अग्रवाल ने बताया कि योजना पहले ली गयी है. मार्च महीना को देखते हुये यह कदम उठाया गया है. फिर भी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जिला स्तर पर 1.60 लाख की लागत से कार्यशाला आयोजित की जायेगी तथा योजनाओं के चयन की जानकारी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement