ठाकुरगंगटी : भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संतोष आनंद ने धान क्रय केंद्र का लाभ प्रखंडवासियों को दिये जाने की मांग उपायुक्त से की. श्री आनंद ने बताया कि इस मामले को लेकर प्रखंड प्रशासन उदासीन है.बताया कि किसानों का धान वास्तविक रूप से क्रय केंद्र के माध्यम से नही लिया जा रहा है.
किसान क्रय केंद्र खोले जाने के बाद भी ठगा महसूस कर रहे हैं. बताया कि अब तक एक हजार क्विंटल भी धान सही ढंग से पैक्स व लैंपस के माध्यम से किसानों का नहीं खरीदा गया है. एक तो देर से क्रय केंद्र खोला गया है तथा खोले जाने के बाद भी केवल रस्म अदायगी की जा रही है. कहा कि किसानों के साथ खिलवाड़ बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इस बाबत भाजपा आंदोलन करेगी.