गोड्डा : डीआरडीए कर्मी के आवास पर रविवार रात चोरी हो गयी. अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर पांच हजार नकदी उड़ा लिया. वहीं घर के लॉकर को भी तोड़ कर समानों को तितर-बितर कर दिया. वहीं आलमारी आदि में रखे समानों को भी चोरों ने बिखेर दिया. कर्मी का नाम राजेश कुमार बताया जाता है. वे स्थानीय बाबूपाड़ा मुहल्ले में मूलर्स टैंक के किनारे भाड़े के मकान में रहते हैं. घटना के वक्त गृह स्वामी नहीं थे. चोरों ने इसका लाभ उठाया.
हालांकि मकान मालिक को इसकी भनक मिल गयी और चोरों ने भी सुगबुगाहट सुनकर भाग खड़े हुए. मकान मालिक ऊपर के तल्ला में रहते हैं. लगातार हो रही चोरी से तंग आ चुके मुहल्लेवासियों ने मुहल्ले में गश्ती करने की मांग की है. बताया कि मूलर्स टैंक पर शराबियों व जुआड़ियों का जमावड़ा रहता है. कई असामाजिक तत्वों का भी आना-जाना रहता है. इस पर नकेल कसने की मांग की.