भाजपा नेता पर जानलेवा हमला
Advertisement
वारदात. शुक्रवार की सुबह धमनी बाजार के समीप हुई घटना
भाजपा नेता पर जानलेवा हमला सुंदरपहाड़ी में भाजपा नेता पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया है. इस घटना से गोड्डा का सियासी पारा भी गरम हो गया है. आने वाले दिनों में यहां उपचुनाव होने वाला है. गोड्डा : सुंदरपहाड़ी प्रखंड भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सह जिला कार्य समिति सदस्य राजेश कुमार आर्य पर […]
सुंदरपहाड़ी में भाजपा नेता पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया है. इस घटना से गोड्डा का सियासी पारा भी गरम हो गया है. आने वाले दिनों में यहां उपचुनाव होने वाला है.
गोड्डा : सुंदरपहाड़ी प्रखंड भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सह जिला कार्य समिति सदस्य राजेश कुमार आर्य पर सुंदरपहाड़ी के बिचौलिया सह संवेदक व उसके गुर्गे ने जानलेवा हमला कर घायल कर दिया है. वर्तमान में उनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. नगर थाना को दिये फर्द बयान में श्री आर्या ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वे अपने घर से धमनी बाजार में बच्चों को स्कूल छोड़कर घर की जा रहे थे.
इस क्रम में अशोक कुमार राम तथा झोपा यादव पहुंचकर ललकारते हुए कहा कि उन्हें सरकार का चमचा बताया. इस बात पर आक्रोशित होते ही श्री राम तथा श्री यादव ने अपने लोगों के साथ हमलाकर दिया. हमले के दौरान राजेश आर्य के पेट में छड़ घुसाया तथा रड़ से प्रहार कर हाथ तोड़ दिया. सूचना पर सुंदरपहाड़ी थाना को दिये जाने के बाद लोगों ने अस्पताल में भरती कराया.
श्री आर्य ने इससे पहले एसडीओ के समक्ष सनहा दर्ज कराते हुये बताया था कि धमनी बाजार के रहनेवाले अशोक कुमार राम, बिचौलिया व ठेकेदार दिनेश दत्ता तथा झोपा यादव द्वारा झूठा केस में फंसाने, बिठलाहा कराने तथा जान से मार देने की धमकी दी जा रही है.
इसके बाद एक जुलाई 2015 को अवैध पत्थर के उत्खनन करने व वनों की कटाई की शिकायत कर पाकुड डीएफओ से रेड कराकर ऐसे लोगों के वाहन तथा पत्थर व लकड़ी को जब्त कराने का काम किया था. दो जुलाई 2015 को पाकुड़ एसपी को लिखित शिकायत कर जानकारी दी थी.
पूर्व में भी मिल चुकी थी धमकी
हमलावरों ने पेट में लोहे का रड घुसाकर तोड़ा हाथ
सदर अस्पताल में चल रहा है भाजपा नेता का इलाज
दो को नामजद तथा अन्य के खिलाफ पुलिस को दिया बयान
दो लोगों ने दो वर्ष पहले दी थी धमकी, दर्ज कराया था सनहा
जान से मारने व केस में फंसाने के साथ माफियाओं ने बिठलाहा कराने की दी थी धमकी
सीएम को पत्र भेजकर की थी शिकायत
श्री आर्या ने गत दिनों मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जानकारी दी थी कि प्रखंड के बड़ा धमनी के गुमानी नदी से सैकड़ों ट्रक अवैध बालू के धंधे का काम उक्त माफियाओं द्वारा लिट्टीपाड़ा के कुजवोना पंचायत के लीलातरी गांव में सड़क निर्माण में व्याप्त अनियमितता पर रोक लगाने की मांग की थी. आरोपितों द्वारा जानलेवा हमला करने की जानकारी पुलिस को दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement