देवघर : गोड्डा विधानसभा उपचुनाव की सरगरमी तेज होती जा रही है. हालांकि अभी तक चुनाव आयोग की ओर से अधिसूचना जारी नहीं हुई है. इस उपचुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच चर्चा शुरू हो गयी है. एक ओर जहां भाजपा अपनी सीटिंग सीट को बचाने के लिए स्व रघुनंदन मंडल के असामयिक निधन के सेंटीमेंट को भुनाने के लिए उनके बेटे को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है. वहीं विपक्ष इस बार भाजपा को गोड्डा में कोई मौका नहीं देना चाह रही है. इसलिए विपक्ष भी एक कद्दावर उम्मीदवार के नाम पर आमसहमित बनाने में जुटा है. पक्षी दलों में झामुमो, राजद, कांग्रेस, झाविमो और अन्य गैर भाजपा दल एक मंच पर आकर चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं. बिहार की तर्ज पर सर्वसम्मति से उम्मीदवार देने के लिए दलों के बीच हाइ-लेबल पर बातचीत भी चल रही है.
गोड्डा विधानसभा उपचुनाव की सरगरमी तेज
संताल परगना में झामुमो मजबूत स्थिति में है. इसलिए प्राथमिकता होगी कि गोड्डा से झामुमो उम्मीदवार दे. लेकिन गोड्डा में भाजपा को घेरना है. भाजपा को शिकस्त देने के लिए झामुमो राजनीतिक परिस्थिति को भी ध्यान में रखेगी. इसके लिए बजट सत्र के बाद पार्टी गोड्डा चुनाव को लेकर रांची में बैठक करेगी. पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की भावना से पार्टी अवगत होगी.