गोड्डा : जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रचार-प्रसार का असर दिखने लगा है. बुधवार को शहर के विभिन्न स्थानों से लोगों ने खुद ही जमीन को अतिक्रमणमुक्त कर दिया. कई अतिक्रमणकारियों ने खुद अपनी दुकानों को सरकारी जमीन से हटा ली. गौरतलब हो कि अनुमंडलाधिकारी ने तीन चार दिनों से सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रचार-प्रसार किया था. इसके बाद बुधवार को असनबनी से समाहरणालय होते हुए,
एसडीओ आवास से सटे क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया गया. इसे देखते हुए गोड्डा-भागलपुर मार्ग की रकारी जमीन पर स्थित फुटपाथ दुकानदारों ने खुद अपनी दुकान हटा ली. एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा, एसडीपीओ अभिषेक कुमार सहित नगर थाना प्रभारी ने घुम घुम कर इन स्थलों का जायजा लिया. अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि एक-दो दिनों में शेष स्थानों को भी अतिक्रमण मुक्त कर दिया जायेगा.