13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे से केचुआ-दिग्घी मार्ग पर लगा है जाम

महगामा : महगामा के केंचुआ-दिग्घी मुख्य मार्ग 24 घंटे से जाम लगा है. सड़क के दोनों ओर से सैंकड़ों वाहनों की लंबी कतार लगी है. यह हालत गुरुवार की देर रात से ही बनी हुई है. लगभग 500 सौ वाहनों की कतार लगी है. दोनों ओर से एक भी वाहन नहीं चल पायी. यहां तक […]

महगामा : महगामा के केंचुआ-दिग्घी मुख्य मार्ग 24 घंटे से जाम लगा है. सड़क के दोनों ओर से सैंकड़ों वाहनों की लंबी कतार लगी है. यह हालत गुरुवार की देर रात से ही बनी हुई है. लगभग 500 सौ वाहनों की कतार लगी है. दोनों ओर से एक भी वाहन नहीं चल पायी. यहां तक की कई छोटी वाहन भी फंसी रही.
यहां तक की एंबुलेंस को भागलपुर जाने में भी काफी परेशानी हुई. जाम के कारण लोगों को मार्ग बदल कर अपने गंतव्य को जाना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार पूरा मामला बिहार के सीमा क्षेत्र से सटे सनोखर थाना का है. फंसे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. मालूम हो कि महगामा से आये दिन सैंकड़ों वाहनों का परिचालन इन मार्गों से होता है.
चालकों ने किया अवैध वसूली का विरोध
केंचुआ चौक पर फंसे वाहन चालकों ने बताया कि पुलिस के मनमाने रवैये के कारण परेशानी हो रही है. यह हालत सप्ताह भर से है. वाहनों से अवैध वसूली के लिए भारी वाहनों के प्रवेश का हथकंडा अपनाया गया है. इस पर बिहार राज्य की पुलिस कोई ध्यान नहीं दे रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
भारी वाहनों के प्रवेश के लिए जांच अभियान चलाया गया है. अवैध राशि वसूले जाने का कोई मामला नहीं है. दिन में इन वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है.
रामानंद कौशल, एसडीपीओ, कहलगांव
अवैध राशि वसूलने का कोई मामला नहीं है. लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं.
अनिल सिंह, थाना प्रभारी, सनोखर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें