28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला प्रशासन ने 28 रन से पत्रकार एकादश को हराया

गोड्डा : प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस की शाम जिला प्रशासन व पत्रकारों के बची फैंसी मैच का आयोजन हुआ. जिला प्रशासन टीम के कप्तान गोड्डा उपायुक्त हर्ष मंगला थे. जबकि पत्रकार एकादश टीम के कप्तानी निरभ किशोर कर रहे थे. फैंसी मैच के संयोजक के तौर पर सिविल एसडीओ सौरभ […]

गोड्डा : प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस की शाम जिला प्रशासन व पत्रकारों के बची फैंसी मैच का आयोजन हुआ. जिला प्रशासन टीम के कप्तान गोड्डा उपायुक्त हर्ष मंगला थे. जबकि पत्रकार एकादश टीम के कप्तानी निरभ किशोर कर रहे थे. फैंसी मैच के संयोजक के तौर पर सिविल एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा ने भूमिका निभायी. वहीं सुरजीत झा ने मैच का बेहतर संचालन किया. 12-12 ओवर के खेले गये मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिला प्रशासन की टीम ने 172 रन बनाये.
प्रशासन की ओर से कप्तान डीसी श्री मंगला ने छह रन व एसपी संजीव कुमार ने 18 रन बनाये. जबकि पोड़ैयाहाट बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह ने 69 रन, एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने 66 व सुंदरपहाड़ी बीडीओ ज्ञानेंद्र कुमार ने छह रनों का योगदान दिया. जवाबी पारी खेलते हुए पत्रकार एकादश की टीम 12 ऑवर में तीन विके ट खोकर 144 रन ही बना पायी. अपनी आतिशी पारी खेल कर अभिजीत तन्मय ने 95 रनों का योगदान टीम को दिया. जबकि अनंत झा द्वारा 27 रन व अविनाश कुमार सिन्हा द्वारा तीन रन का योगदान दिया.
खेल में ये रहे शामिल
खेल में पत्रकार एकादश टीम में शामिल उपकप्तान संजीव कुमार झा, अनिमेष झा, पंचम झा, अजीत कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार गांधी, मुन्ना ठाकुर, नागमणी, इंतेखाब आलम आदि शामिल थे. मौके पर भाजपा नेता राजेश झा के अलावा संयोजक टीम के सदस्यों में शिवेंद्र झा, रमेश झा, राजशेखर झा, ललन कुमार लड्डू,विनायक झा, उद्घोषक मनीष सिंह, दयाशंकर मुन्ना, निर्णायक मो अरसी उर्फ नजमी, अमित सिंह अप्पु आदि शामिल थे.
सम्मानित किये गये डीसी, एसपी व वरिष्ठ पत्रकार
फाइनल मुकाबले के बाद गांधी मैदान में ही गोड्डा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार साहा, सामाजिक कार्यकर्ता राहुल किशोर की ओर से डीसी, एसपी सहित एसडीओ, डीएसपी अजीत कुमार सिंह, एसडीपीओ को सम्मानित किया गया. वहीं डीसी व एसपी द्वारा वरिष्ठ पत्रकार नंदलाल परशुरामका, ओमप्रकाश शुक्ला, मनोज कुमार पप्पु, नीलकांत घोष सानू, अनिमेष झा, शाहीन खान, वीरेंद्र कुमार मिश्रा को सम्मानित किया गया. पत्रकारों द्वारा जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें