गोड्डा : श्राद्ध कार्यक्रम में गोड्डा विस क्षेत्र के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव, पोड़ैयाहाट के पूर्व विधायक प्रशांत कुमार, पूर्व सांसद सूरज मंडल सहित गोड्डा के पूर्व डीडीसी दिलीप झा भी शामिल हुये. दिलीप झा के आने की चर्चा श्राद्ध कार्यक्रम में रही. पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव व पूर्व डीडीसी दिलीप झा के बीच अनायास ही नजरें भी चार हुई, लेकिन दोनों एक दूसरे से नजर चुराते भी दिखे. कार्यक्रम मे शामिल होने के बाद विधायक स्व रघुनंदन मंडल को पुष्प अर्पित किये जाने के बाद चलते बने.
श्राद्ध कर्म में शामिल हुए 50 से 60 हजार लोग
गोड्डा/पोड़ैयाहाट : दिवंगत विधायक स्व रघुनंदन मंडल के श्राद्ध कर्म में गुरुवार को लगभग 50 से 60 हजार लोग शामिल हुए. दिन भर वाहनों का आवाजाही लगा रहा. खान पान की शुरुआत सुबह दस बजे के बाद से ही हो गयी थी. बड़े व छोटे वाहनों से गोड्डा कोरका मार्ग दिन भर व्यस्त रहा.
बनाये गये चार पंडाल : श्राद्ध कर्म के लिए कोरका गांव में चार पंडाल बनाये गये थे. दो पंडाल दिवंगत विधायक के आवास पर ही बनाया गया था. दो बड़े बड़े पंडाल में भी भोज भंडारे का आयोजन किया गया. दो बड़े पंडालों में वीआइपी के लिए व्यवस्था की गयी थी. इस पंडाल में एक बार में 500-600 वीआइपी लोगों के खिलाने की व्यवस्था थी. वही दूसरा पंडाल बडा बनाया गया था. इसमें एक बार मे चार से पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था थी.
कोरका में गरम रही राजनीति
गोड्डा : कोरका में गुरुवार को राजनीतिक तापमान बढ़ा रहा. लोगों के बीच गोड्डा विस के भविष्य पर चर्चा होती रही. हर कोई विस क्षेत्र के भावी नतीजों को लेकर बात करते रहे. लोगों में विधायक के बड़े पुत्र अमित मंडल के चुनाव लड़ने पर चर्चा की.
कार्यक्रम में पहुंचे राज्य के चार मंत्री सहित गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, संताल परगना के दिग्गज राजनीतिक अभयकांत प्रसाद व भाजपा के अन्य राजनीतिक जानकारों के ईशारों ने इस बात को बिल्कुल साफ कर दिया है कि गोड्डा विस की किस्मत का फैसला कौन तय करेगा.