गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के सिनेमा हाॅल चौक पर एफसीआइ ट्रक की चपेट में आने से 40 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. घटना बुधवार की सुबह की है. मृतक का नाम हीरा साह बताया जाता है.
वह शहर के बढ़ौना मुहल्ले में भाड़े पर रह रहा था. जानकारी के अनुसार, हीरा कबाड़ी का काम करता था. वह साइकिल से कारिगल चौक की ओर जा रहा था. इसी बीच सिनेमा हाॅल चौक के समीप ही एफसीआइ ट्रक (एनएल द 2 जी 8077) की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम : सड़क दुर्घटना में हुई मौत से आहत परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. गोड्डा-पीरपैंती मार्ग करीब दो घंटे तक जाम रहा. नगर थाने की पुलिस ने जाम में मौजूद लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
नगर थाना की पुलिस को जैसे ही मौत की सूचना मिली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया.
11 हजार मिला मुआवजा
भीड़ को समझाते हुये नगर थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने अपनी ओर से 10 हजार व सामाजिक कार्यकर्ता विजय मंडल की ओर से पीड़ित परिवार को अपनी ओर से एक हजार नकद सहायता राशि प्रदान की. तब जाकर जाम को हटाया गया.
पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा ट्रक
वहीं पुलिस ने ट्रक को खदेड़ कर पकड़ लिया. मोबाइल पुलिस ने उक्त ट्रक को मुफस्सिल थाना से सटे क्षेत्र से पकड़ा. दुर्घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक तेजी से वाहन चलाते हुए भाग रहा था. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर नगर थाना में लगा दिया है. साथ ही तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है.