गोड्डा : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर गोड्डा कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रविवार को होगा. गोड्डा कॉलेज के प्रोफेसर संजय प्रियंवद ने बताया कि 10 जनवरी को दिन के 11 बजे से कॉलेज के विज्ञान भवन में विश्वविद्यालय स्थापना दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित क्वीज व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
कार्यक्रम में प्राचार्य सहित कॉलेज के सभी प्रोफेसर मौजूद रहेंगे. श्री प्रियंवद कॉलेज छात्र-छात्राओं को क्वीज व भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने सहित बड़ी संख्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित होने का आह्वान किया.