28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायती करना पड़ा महंगा

गोड्डा : सुंदरपहाड़ी में हत्याकांड के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. सोनिया पहाड़िया की छह दिन पूर्व हत्या कर थाना क्षेत्र के छोटा पालम फुटबाॅल मैदान में शव को फेंक दिया गया था. हत्या कर युवक के चेहरे को कूच दिया गया था. ताकि शव की पहचान न हो सके. हत्या का […]

गोड्डा : सुंदरपहाड़ी में हत्याकांड के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. सोनिया पहाड़िया की छह दिन पूर्व हत्या कर थाना क्षेत्र के छोटा पालम फुटबाॅल मैदान में शव को फेंक दिया गया था. हत्या कर युवक के चेहरे को कूच दिया गया था. ताकि शव की पहचान न हो सके. हत्या का मामला सुंदरपहाड़ी थाना कांड संख्या 83/15 के तहत दर्ज किया गया था. बीते माह 26 दिसंबर को सोनिया पहाड़िया की हत्या कर शव को झाड़ी के पास फेंक दिया गया था.

बाद में पुलिस ने शव को बरामद कर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था. एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि मृतक सोनिया पहाड़िया की हत्या सीता पहाड़िया व जबरा पहाड़िया ने की है. बताया कि मृतक सोनिया पहाड़िया ने हत्यारोपित सीता पहाड़िया पर पंचायती के एवज में पांच हजार रुपये आर्थिक दंड एक सुअर व 10 बोतल महुआ शराब देने का दंड लगाया था. मृतक सोनिया पहाड़िया द्वारा गांव के चूंजो पहाड़िया के खेत में सुअर मकई चर जाने के मामले में पंचायती कर सीता को सजा सुनायी थी.

इसी कड़ी में थाना क्षेत्र के डमरूहाट मैदान में दोनों के बीच कहासुनी हुई और एक बार फिर मारपीट की घटना हुई. इसी मामले के प्रतिशोध में आरोपित सीता पहाड़िया व जबरा पहाड़िया द्वारा कर दी गयी और शव को झाड़ी में फेंक दिया गया. पुलिस ने सबसे पहले सीता पहाड़िया को गिरफ्तार किया है. सीता ने ही जबरा के इस कांड में शामिल होने की बात पुलिस को बतायी है. थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद व एएसआइ रामबदन सिंह ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें