19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुरहा से दो दर्जन मवेशी की मौत

गोड्डा : जिले के पथरगामा प्रखंड के विशाहा गांव में खुरहा रोग से दो दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत हो गयी. इसमें एक दर्जन गाय, आध दर्जन सूअर व एक दर्जन से अधिक बकरियां हैं. यह रोग गांव में महामारी का रूप धारण कर चुका है. इसके निदान के लिये ग्रामीण अपने स्तर से […]

गोड्डा : जिले के पथरगामा प्रखंड के विशाहा गांव में खुरहा रोग से दो दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत हो गयी. इसमें एक दर्जन गाय, आध दर्जन सूअर व एक दर्जन से अधिक बकरियां हैं. यह रोग गांव में महामारी का रूप धारण कर चुका है. इसके निदान के लिये ग्रामीण अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं.

गांव में सूअर, बकरी व तथा बिल्ली भी इस रोग के शिकार हो चुके हैैं. गांव के श्रवलाल महतो की सात, मुखली महतो का तीन, रामदास महतो का तीन व महादेव पंजियारा के तीन बकरियों की मौत हो गयी है. वहीं विशाहा गांव के नीचे टोला के बद्री पंडित के तीन बकरी के बच्चे की भी मौत हो चुकी है.

सीताराम किस्कू व नीलकमल हांसदा का दो-दो सूअर भी इस बीमारी का शिकार हो गया. वहीं चरका गांव में वासुदेव राय व गोविंद दास के पांच मवेशी की मौत हो गयी. वहीं मुखिया की महंगी गाय भी इस रोग का शिकार हो चुकी है. मुखिया प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि दो सप्ताह पहले ही विभाग को अवगत कराया गया है पर विभाग की ओर से कोई चिकित्सक देखने तक नहीं पहुंचा.

लाखों की हुई क्षति
इस रोग से गांव में लाखों के मवेशियो की मौत हो गयी है. वहीं कई अभी भी अाक्रांत हैं. इस रोग के निदान के लिये विभाग ने कोई खबर नहीं ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें