Advertisement
मारपीट मामले में इलाज के दौरान घायल की मौत
-जमीन विवाद में मारपीट में घायल हुआ था गोड्डा. जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना में घायल सत्यनारायण की मौत सोमवार की देर रात भागलपुर में हो गयी. सत्यानारायण के बयान पर ही नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया था. मालूम हो कि नगर थाना में रविवार को थाना क्षेत्र के साकेतपुरी मुहल्ले […]
-जमीन विवाद में मारपीट में घायल हुआ था
गोड्डा. जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना में घायल सत्यनारायण की मौत सोमवार की देर रात भागलपुर में हो गयी. सत्यानारायण के बयान पर ही नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया था. मालूम हो कि नगर थाना में रविवार को थाना क्षेत्र के साकेतपुरी मुहल्ले में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई थी. मारपीट के बाद घायल को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया गया था. सिर में ज्यादा चोट लगने के कारण भागलपुर रेफर किया गया था. मुख्य आरोपित नुनूलाल राय सहित जलधर राय, मुकेश राय, बोधू राय, अनिल राय को बनाया गया था तथा थाने में जानलेवा हमला करने का मामला कांड संख्या 811/15 के तहत दर्ज किया गया था.
करोड़ों की है संपत्ति : जमीन विवाद में मारपीट के बाद घायल की मौत हो गयी. बताया जाता है कि जिस जमीन को लेकर मारपीट हुई वर्तमान में उसकी कीमत करोड़ों में है. जमीन पर कई लोगों की नजर थी. विवाद दो पक्षों के बीच था. एक पक्ष अपनी पैतृक संपत्ति का दावा कर रहा था तो दूसरा भी वारिस होने का दावा कर रहा था. इसको लेकर ही दो पक्षाें में विवाद चल रहा था.
मंगलवार की सुबह पुलिस ने की छापेमारी: मौत की जानकारी होने पर नगर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपितों के घरों की तलाशी ली. नगर थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो सहित एएसआइ एसके ओझा व अन्य पुलिस कर्मियों ने आरोपितों की धर-पकड़ के लिए कार्रवाई की.
घायल के मौत की सूचना परिजनों ने दी है.अनुसंधान के क्रम में दर्ज मामले को परिवर्तित कर हत्या का मामला दर्ज होगा.
-पास्कल टोप्पो, नगर थाना प्रभारी, गोड्डा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement